जमशेदपुर (ब्यूरो): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूर्वी सिंहभूम जिला इकाई द्वारा 22 अगस्त से 10 सितंबर तक पूर्वी सिंहभूम जिला के अंतर्गत आने वाले सभी शैक्षणिक संस्थानों में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। इस वर्ष विद्यार्थी परिषद ने झारखंड प्रदेश दो लाख विद्यार्थियों को परिषद से जोडऩे का लक्ष्य लिया है। इसके तहत आज बिस्टुपुर स्थित परिषद कार्यालय में सदस्यता अभियान कार्यशाला आयोजन किया गया। इस दौरान पोस्टर का विमोचन किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से प्रांत सदस्यता प्रमुख बापन घोष, विश्वविद्यालय संयोजक शान्तनु चक्रवर्ती, विभाग सह संयोजक अभिषेक कुमार, जिला सदस्यता प्रमुख अभिषेक अमन ठाकुर, प्रियांशु कुमार, विकास गिरी के साथ सभी कॉलेज के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

22 से शुरू होगा अभियान

22 अगस्त से 10 सितंबर तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूरे झारखंड में सदस्यता अभियान की शुरुआत करेगी। विद्यार्थी परिषद के सभी कार्यकर्ता सभी शैक्षणिक संस्थानों पर छात्र-छात्राओं को परिषद के 75वर्ष में समाज एवं राष्ट्र के प्रति किये कार्यों को बताकर विद्यार्थियों से परिषद से जुडऩे का आग्रह करेंगे। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता इस वर्ष परिषद की अमृत महोत्सव मना रहे हैं।

छात्रहित के लिए करें कार्य : बापन

मौके पर प्रांत सदस्यता प्रमुख बापन घोष ने सभी छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का सदस्यता ग्रहण कर राष्ट्र, समाज और छात्र हित के लिए कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद एकमात्र का छात्र संगठन है जिसका कोई राजनीतिक उद्देश्य नहीं है। राष्ट्र पुनर्निर्माण के उद्देश्य को लेकर विद्यार्थी परिषद 75वां वर्षगांठ मना रहा है।