JAMSHEDPUR: एबीएम कॉलेज गोलमुरी में पहली बार एनुअल डे का आयोजन मार्च में होगा। इसे लेकर कॉलेज प्रबंधन ने अंदरूनी तैयारी कर ली है। सम्मानित करने वाले छात्रों व शिक्षकों की सूची तैयार हो रही है। इस कार्यक्रम में रोजाना क्लास करने वाले से लेकर सर्वश्रेष्ठ छात्र व पूर्व छात्रों का सम्मान होना है।
सम्मान समारोह में कॉलेज के खिलाडि़यों को सम्मानित किये जाने की योजना है। कॉलेज प्रबंधन ने इस कार्यक्रम को भव्य रूप से आयोजित करने का निर्णय लिया है। इसमें राज्यपाल से लेकर मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, सांसद, विधायक सहित कई गणमान्य अतिथियों को आमंत्रित किया जायेगा। इसे लेकर छात्रों को भी कई निर्देश दिए गए है। फरवरी के अंतिम सप्ताह तक इसकी पूर्ण रूपरेखा तैयार हो जायेगा। इस कार्य में पांच शिक्षकों को लगाया गया है। कॉलेज प्रबंधन ने फिलहाल 200 प्रमाण पत्र बनाने का ऑर्डर दे दिया है। कॉलेज को साफ-सुथरा बनाये रखने के लिए एनसीसी व एनएसएस कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है।
-हम पहली बार इस कॉलेज का एनुअल डे आयोजित करने की स्थिति में हैं। इसमें छात्रों से लेकर शिक्षकों को सम्मानित करने की योजना है। इसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है। कार्यक्रम मार्च में होगा।
- डॉ। मुदिता चंद्रा, प्रिंसिपल, एबीएम कॉलेज, गोलमुरी
आरडी परेड में भाग लेने वाले छात्रों का सम्मान 12 को
एबीएम कॉलेज गोलमुरी से गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने वाले एनएसएस व एनसीसी के छात्रों का सम्मान 12 फरवरी को होगा। इसकी जानकारी कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ। मुदिता चंद्रा ने दी है।