BAHARAGORA: पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला अनुमंडल इलाके में शनिवार को दिल दहलाने वाला हादसा हुआ। हादसे में एक बच्ची की जान चली गई जबकि एक बच्चा मौत से संघर्ष कर रहा है। हादसा हुआ बड़शोल थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव में। यहां दो मासूम स्कूली बच्चों को ट्रैक्टर ने कुचल दिया। इस घटना में एक मासूम बच्ची कक्षा दो में पढ़ने वाली सुइटी नायक 8 वर्ष की मौत हो गई, जबकि कक्षा चार के 10 वर्षीय सोनू नायक को गंभीर चोट आई। उसका इलाज बहरागोड़ा के निजी घोष क्लीनिक में चल रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पंडितानी गम्हरिया स्कूल के बाहर दोनों मासूम खड़े थे। सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने दोनों को अचानक अपनी चपेट में ले लिया। छात्रा सुइटी की मौत घटनास्थल ही हो गई। हालांकि, लोग सुईटी नायक को अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टर ने जांच कर मृत घोषित कर दिया गया।

ड्राइवर हुआ फरार

ग्रामीण ट्रेक्टर को रोक कर मुआवजे की मांग कर रहे थे। मौके से चालक फरार हो गया। बताया जा रहा है कि चालक नाबालिक था। सुइटी के पिता नीमाई चांद नायक व माता गौड़ नायक रोते बिलखती रही.बहरागोड़ा पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला भेज दिया। मुआवजा की मांग को लेकर उग्र ग्रामीण ने हंगामा करते रहे। भाजपा नेता समीर महंती बहरागोड़ा थाना के इंस्पेक्टर राकेश कुमार, थाना प्रभारी राजधान सिंह, बीडीओ ललित प्रसाद सिंह, सीओ हीरा कुमार, बडशोल थाना के एएसआई शशिभूषण राय ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीण शांत कराया। साथ ही साथ थाना प्रभारी राजधान सिंह ने कहा कि आप लोग की मांग पूरी की जाएगी। तत्पश्चात ट्रैक्टर मालिक बडाकलिया गांव के अनूप कुमार सोम के भाई को बुलाकर बातचीत के बाद मालिक अनूप ने कहा कि मृतच्बच्ची के परिजन को चालीस हजार रुपया गुरुवार को देंगे व गंभीर रूप से घायल बच्ची सोनू नायक के पिता कालीपद नायक को इलाज का पूरा खर्च की देने की बात लिखित रूप में दिया। बच्ची को देखने थाना प्रभारी राजधान सिंह, बीडीओ ललित प्रसाद सिंह, सीओ हीरा कुमार सीएचसी पहुंचे। ट्रैक्टर जप्त कर बडशोल थाना लाया गया। चालक शुभम सोम के नाम पर मामला दर्ज किया जाएगा।