जमशेदपुर (ब्यूरो)। विश्वसाइकिल दिवस के अवसर पर शुक्रवार की सुबह 5.30 बजे साइकिल रैली निकाली गई। रैली जेआरडी गेट के पास से शुरू हुई, जो लगभग आठ किलोमीटर का सफर तय कर वापस जेआरडी के पास आकर संपन्न हुई। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाडग़ी एवं प्रख्यात खिलाड़ी अवतार सिंह ने झंडा दिखा कर साइकिल रैली की शुरुआत की।
इसका आयोजन शहर की सामाजिक संस्था जेसीआई पहचान एवं बाइक स्टूडियो द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था।
रैली में दिखा उत्साह
रैली में 90 से अधिक लोगों ने उत्सापूर्वक भाग लिया जिसमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हुईं। कार्यक्रम की निर्देशक जेसीआई पहचान की कृतिका गोयल एवं संयोजक नीमा मोदी और मोनिका बांकरेवाल थी। समापन के मौके पर लकी ड्रॉ भी किया गया, जिसमें पहले तीन भाग्यशाली को चांदी का सिक्का और सात को साइकिल पर लगाए जाने वाला मोबाइल पाउच दिया गया। साथ ही सभी प्रतियोगियों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
खेलकूद की अपील की
मौके पर कुणाल षाडग़ी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी लोगों से किसी न किसी माध्यम से खेलकूद से जुड़े रहने की अपील की। कहा कि साइकिलिंग से पूरी फिटनेस का ध्यान रखा जा सकता है। साइकिलिंग को अपनी जिंदगी का एक हिस्सा बनाना चाहिए। विशिष्ट अतिथि सिंहभूम चौंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय आनंद मुनका ने कहा कि जमशेदपुर स्पोट्र्स के मामले में झारखंड में अव्वल है। इस तरह के कार्यक्रम में लोगों की भागीदारी देखकर यह कहा जा सकता है कि जमशेदपुर वासी अपने स्वास्थ्य के प्रति कितने जागरूक है। मौके पर अवतार सिंह, साइकिलिस्ट अवनीत सिंह, बाइक स्टूडियो के प्रोपराइटर विष्णु गोयल, प्रशांत अग्रवाल, मोहित मुनका, प्रवीण अग्रवाल, आलोक केवलका, सौरभ सोंथालिया रमेश अग्रवाल, अभिषेक नरेड़ी समेत जेसीआई पहचान की अध्यक्ष रिंकू अग्रवाल, पायल सोंथालिया समेत अन्य का योगदान रहा।