जमशेदपुर (ब्यूरो) : जमशेदपुर के सिदगोड़ा पुलिस एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक देसी कट्टे के साथ कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा उन लोगों के पास से हुक्का और शराब भी बरामद किया है। डीएसपी वीरेंद्र राम ने बताया कि रविवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर सिदगोड़ा पुलिस 10 नंबर बस्ती के कृष्णा रोड में एक आवास पर कुछ अपराधकर्मियों की इक_ा होने की सूचना मिली।

गठित की गई टीम

सूचना मिलने के बाद सिदगोड़ा थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने एक टीम का गठन कर छापेमारी की जहां से आठ युवकों को धर दबोचा गया जब इनकी तलाशी ली गई तो इनके पास से एक देसी कट्टा और यह लोग हुक्का और शराब पीते पकड़े गए डीएसपी ने बताया कि नशे करने के उपरांत इन लोगों की किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने में लगे हुए थे फिलहाल सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। उक्त मकान के बाहर वाले कमरे के पास जब छापामारी दल पहुंची तो देखा गया कि 06 लोग मिलकर शराब, सिगरेट, हुक्के का सेवन कर पार्टी मना रहे थे।

पुलिस देखते ही लगे भागने

पुलिस दल को देखते ही वे लोग भागने का प्रयास करने लगे, परंतु पुलिस दल की तत्परता एवं त्वरित कारवाई से सभी को उसी कमरे में धर-दबोच लिया गया, जहां 06 लोग एकत्रित होकर बड़ी घटना कोबड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। सभी लोगों का बारी बारी से नाम पता पूछा गया तो उन्होने बिरसानगर जोन नंबर 3 डी ब्लॉक छोटा पुलिया के पास रहने वाला संतोष मुखी, बारीडीह बस्ती प्रेमचंद पथ नागाडुंगरी निवासी अमित सिंह, सिदगोड़ा पदमा रोड निवासी मंगल नाथ चौबे, भुइयांडीह कालिंदी क्लब के पास सावित्री टावर अपार्टमेंट निवासी शिवम नाग, सिदगोड़ा पदमा रोड 54 नंबर मकान निवासी अभिषेक नाथ चौबे उर्फ झटु, गोलमुरी गुरुद्वारा लाइन नामदा बस्ती निवासी गुरुविंदर सिंह बताया।

ली गई तलाशी

उनमें से सभी की तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में उन्हीं में से एक गुरुविन्दर सिंह के कमर से एक काले रंग का देशी कट्टा बरामद कर जब्त किया गया। कमरे की तलाशी के क्रम में छ: मोबाईल, भरी शराब की बोतल, हुक्का, खाली शराब की बोतल बरामद कर जप्त एवं घर के बाहर लगे बुलेट मोटरसाइकिल को जब्त कर थाना लाया गया। उक्त छ: व्यक्तियों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया और उनके निशानदेही पर योजना में संलिप्त अन्य दो व्यक्ति गोलमुरी निवासी रजा आलम और गोलमुरी निवासीगौरव सिंह उर्फ गोलू गिरफ्तार कर थाना लाया गया।