जमशेदपुर(ब्यूरो)। स्कूलों में ऑफलाइन क्लासेस स्टार्ट हो गए हैं। हालांकि झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा विभाग (प्राथमिक शिक्षा निदेशालय) ने स्कूलों को ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था जारी रखने के भी आदेश दिए थे, लेकिन सिटी के स्कूलों द्वारा इसका अनुपालन नहीं किया जा रहा है। स्कूल खुल गए हैं और अफलाइन क्लासेज भी शुरू हो गई हैं और इन सबके बीच अनलाइन क्लासेज बंद हो गई हैं।

पेरेंट्स की अनुमति पर ही ऑफलाइन क्लास

गौरतलब है कि पेरेंट्स की सहमति से ही बच्चों को स्कूल भेजना है। निजी स्कूलों द्वारा एक कंसेंट फॉर्म भरकर उसपर पेरेंट्स से हस्ताक्षर कराकर लाने पर ही कक्षा में एंट्री देने की बात कही जा रही है। इसके मुताबिक जिन बच्चों के पेरेंट्स अपने बच्चों को कोरोना महामारी के डर से स्कूल नहीं भेजना चाहते, उन्होंने यह फॉर्म नहीं भरा है।

ऑफलाइन में 40 परसेंट ही बच्चे

स्थिति यह है कि कई स्कूलों में करीब 60 परसेंट से ज्यादा पेरेंट्स ने कोरोना महामारी और संक्रमण के भय से अपने बच्चों को स्कूल जाने और ऑफलाइन क्लासेज की अनुमति नहीं दी है। ऐसे में ये बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। इधर स्कूल 40 परसेंट बच्चों के साथ ऑनलाइन क्लासेज कंडक्ट कर रहे हैं। इस कारण 60 परसेंट बच्चे स्कूली पढ़ाई से वंचित हो रहे हैं, क्योंकि ज्यादातर स्कूलों द्वारा ऑनलाइन क्लासेज का संचालन नहीं किया जा रहा है।

अभिभावक संघ ने डीएसई से की कंप्लेन

इस पूरे मामले में जमशेदपुर अभिभावक संघ ने विरोध जताया है। संघ के अध्यक्ष डॉ। उमेश कुमार ने जिला शिक्षा अधीक्षक को मांग पत्र सौंपकर इसकी शिकायत की है। इस मामले में उन्होंने बिष्टुपुर स्थित बेल्डीह चर्च स्कूल की शिकायत करते हुए कहा है कि स्कूली शिक्षा विभाग के आदेश के बावजूद बेल्डीह चर्च स्कूल में क्लास 6 से ऊपर के बच्चों की ऑनलाइन कक्षाएं नहीं संचालित की जा रही हैं। इस कारण ज्यादातर बच्चे अपनी पढ़ाई से वंचित हो रहे हैं।

यह है सरकार का आदेश

डॉ। उमेश ने कहा कि निजी स्कूलों में अब कक्षा 6 से 8 के छात्रों के पठन-पाठन को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार द्वारा निर्गत दिशा निर्देश संख्या 431/सीएस/आरईएस दिनांक 16.09.2021 द्वारा क्लास 6 से 8 की कक्षाओं का संचालन कुछ दिशा निर्देश के साथ शुरू करने के आदेश दिए हैं। इस आदेश पत्र की कंडिका 17(३) में ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था को जारी रखने के स्कूलों को आदेश दिए थे। इसके अलावा स्कूली शिक्षा विभाग (प्राथमिक शिक्षा निदेशालय) झारखंड सरकार के पत्रांक 16/वि0/1-29/2021-1904 तिथि 20-09-21 के माध्यम से भी पूर्व की भांति ऑनलाइन माध्यम से भी कक्षाओं के संचालन के आदेश दिए हैं। इसके बावजूद बेल्डीह चर्च सहित सिटी के कई स्कूलों द्वारा ऑनलाइन कक्षा का संचालन नहीं किया जा रहा है। अभिभावकों का तो यहां तक कहना है कि स्कूल में वाई-फाई की सुविधा भी नहीं दी जा रही है।

झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा ऑनलाइन के साथ ही ऑनलाइन कक्षाओं को भी जारी रखने को कहा गया है। इसके बावजूद शहर के कई स्कूलों द्वारा ऑनलाइन कक्षा का संचालन नहीं किया जा रहा है। ज्यादातर बच्चों के पेरेंट्स उन्हें स्कूल नहीं भेज रहे हैं। ऐसे में केवल ऑनलाइन क्लास होने के कारण स्कूल न जा पाने वाले बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है।

-डॉ उमेश कुमार, अध्यक्ष, जमशेदपुर अभिभावक संघ