जमशेदपुर (ब्यूरो): बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि के अवसर पर शुक्रवार को बिरसा मुंडा कम्पटीशन अकादमी, एलबीएसएम कॉलेज द्वारा महाविद्यालय के वर्चुअल सभागार में उन्हें याद किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि घाटशिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ आरके चौधरी ने कहा कि बिरसा मुंडा ने महात्मा गांधी के राजनीतिक परिदृश्य पर आने से पूर्व अंग्रेजों को जबरदस्त चुनौती दी। हमारे छात्रों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।
आज भी नशे की समस्या
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एलबीएसएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार झा &अविचल&य ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने जहां एक ओर ब्रिटिश साम्रा'यवादी शक्तियों और महाजनों के शोषण के खिलाफ लड़ाई लड़ी वहीं दूसरी ओर अपने समाज के भीतर मौजूद नशे की प्रवृत्ति को भी दूर करने का प्रयास किया। नशे की समस्या आज भी है। आज आदिवासी समाज को इससे मुक्त कराना तथा जीवन के बुनियादी अधिकारों और विकास के अवसरों के लिए संघर्ष करना ही बिरसा मुंडा के प्रति स'ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने बताया कि बिरसा मुंडा कॉम्पटीशन अकादमी जैसे प्रयोग के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए एलबीएसएम कॉलेज में चुने हुए 50 विद्यार्थियों को कैट की तैयारी तथा कॉमर्स और संथाली विषय के विद्यार्थियों के नेट की तैयारी करवायी जाएगी।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में स्वागत वक्तव्य भूगोल विभाग के डॉ। संतोष कुमार, संचालन कॉमर्स विभाग के प्रो। विनोद कुमार और धन्यवाद ज्ञापन बांग्ला विभाग की अध्यक्ष संचिता भुंईसेन ने किया। कार्यक्रम में राजनीति विज्ञान विभाग के आनंद कुमार बेसरा, प्रियांशु हांसदा, मानस हांसदा, राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डा विनय कुमार गुप्ता, उर्दू विभाग की डा शबनम परवीन, इतिहास विभाग के प्रो। मोहन साहू, अर्थशास्त्र विभाग की प्रो। सलोनी रंजन, कॉमर्स विभाग की डॉ। रानी, हिन्दी विभाग के डॉ। सुधीर कुमार, मनोविज्ञान विभाग की प्रो। प्रमिला किस्कू की मौजूदगी रही।