JAMSHEDPUR: टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) में 24 अप्रैल से शनिवार शाम चार बजे तक रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन पॉलिमरेस चेन रिएक्शन (आरटी-पीसीआर) 4888 टेस्ट हो चुके हैं। इनमें से 199 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आए। वर्तमान में टीएमएच में 156 कोरोना के मरीज भर्ती हैं। इनमें 108 पॉजिटिव व 48 संदिग्ध मरीज हैं।
शनिवार शाम टीएमएच के महाप्रबंधक (मेडिकल सर्विसेज) डॉ। राजन चौधरी ने टेली कांफ्रें¨सग के माध्यम से यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभी तक टीएमएच से 91 मरीज को डिस्चार्ज कर होम क्वारंटाइन में भेजा जा चुका है। उन्होंने बताया कि टीएमएच में आरएनए ऑटोमेटिक स्ट्रक्टर मशीन आ रहे हैं। हमारी कोशिश है कि 22 से 23 जून से हम इस मशीन की मदद से एक दिन में 500 टेस्ट करें। अभी सीमित संसाधनों में एक दिन में अधिकतम 222 टेस्ट किया गया है।
97 प्रतिशत मरीज ए सिमटोमैटिक
डॉ चौधरी ने बताया कि टीएमएच आने वाले 97 प्रतिशत मरीज ए सिमटोमैटिक हैं। इनमें कोरोना संक्रमण के कोई लक्षण यानि सर्दी, बुखार नहीं होने के बावजूद इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव है। इनमें चार मरीज आईसीयू में हैं जिन्हें ऑक्सीजन और हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन दवा दी जा रही है। हालांकि पूर्व में दो गंभीर मरीजों की रिपोर्ट 14 दिनों में नेगेटिव आए तो उन्हें होम क्वारंटाइन किया गया था। उन्होंने बताया कि टीएमएच में 15 से 30 वर्ष वाले मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है।
क्वारंटाइन का पालन करें
टीएमएच महाप्रबंधक डॉ। राजन चौधरी ने सभी ऐसे मरीजों से आग्रह किया है कि जब उन्हें होम क्वारंटाइन को कहा जाता है तो उसका अक्षरस: पालन करें। कई बार ऐसा देखा गया है कि होम क्वारंटाइन वाले मरीज बाजार या बाहर घूमते मिले हैं। पकड़े जाने पर वे सॉरी कहकर माफी तो मांगते हैं। लेकिन ऐसे मरीज जितने लोगों के संपर्क में आए, उन्हें जोखिम में ड़ाल देते हैं। वहीं, उन्होंने सभी से अपील की है कि सभी लगातार हाथ धोएं, अल्कोहल युक्त सैनिटाजइर का उपयोग करें और भीड़-भाड़ वाले स्थानों में जाने से बचे। होम क्वारंटीन किए मरीज अपने घर के दूसरे सदस्यों के संपर्क में आने से बचें। यदि अलग नहीं रह सकते, तो पूरा परिवार अपने पड़ोसियों से भी दूर रहे। मरीज अपनी ट्रैवल हिस्ट्री न छिपाएं। उन्होंने कहा कि जमशेदपुर की स्थिति स्थानीय प्रशासन के कारण बहुत कंट्रोल में है। जो पॉजिटिव मिले हैं वे दूसो राज्यों से आएं हैं, इसलिए आंकड़ों के हिसाब से स्थिति नियंत्रण में है।
22 राज्यों में 6.80 लाख लोगों तक पहुंचाई मदद
टेली कांफ्रें¨सग में टाटा स्टील के सीएसआर चीफ सौरभ रॉय ने बताया कि लॉकडाउन अवधि तक हमारी टीम ने 22 राज्यों में 6.80 लाख प्रवासी मजदूरों को स्वास्थ्य, मोबाइल रिचार्ज सहित अन्य सुविधाएं कई एजीओ के माध्यम से पहुंचाया। वहीं, स्प्रिंग ऑफ होम योजना के तहत साढ़े हजार मजदूरों को किट, खाना व अन्य सामान व सुविधाएं उपलब्ध कराएं। वहीं, 1.5 टन पुराने अखबार से 150 परिवारों को हम से कमाई का अवसर प्रदान किया। इसके अलावे मनरेगा के तहत घोड़ाबांधा, पोटका और घाटशिला के 122 किसानों को जोड़ा गया। वहीं, 55 परिवारों को तालाब निर्माण से जोड़ा गया। वहीं, सौरभ ने बताया कि अनलॉक 1.0 के बाद कई उद्योग धंधे और प्रतिष्ठान खुल चुके हैं। ऐसे में टाटा स्टील द्वारा दोपहर को बांटे जाने वाले खिचड़ी योजना को फिलहाल बंद कर दिया गया है। कुछ जगहों पर अभी भी लगभग 1000 लोगों को यह सुविधा दी जा रही है। वहीं, कोल्हान में 48 हजार परिवारों को राशन उपलब्ध कराया गया।