जमशेदपुर (ब्यूरो)। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कदमा स्थित कार्यालय में सुबह-सुबह जनता दरबार लगा कर क्षेत्र से आए लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को उनके निष्पादन का निर्देश दिया। रविवार को जनता दरबार में 423 फरयादियों ने अपनी समस्याएं बताई। कई फरियादियों की समस्याओं का ऑन दि स्पॉट ही निष्पादन हो गया, जबकि कई लोगों की समस्या का समाधान मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया। मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पत्रकार शरिक हुसैन ने व्हीलचेयर उपलब्ध कराने का निवेदन किया। जनता दरबार में बिजली विभाग के द्वारा गलत बिजली बिल देने, पेयजल की समस्या, रांची रिम्स में इलाज, कदमा रामजन्म नगर में नाली की समस्या, स्कूल की फीस माफी, पेवर ब्लॉक से निर्मित सड़क बनाने से संबंधित आवेदन, जुस्को की वाटर कनेक्शन से संबंधित समस्या, सोनारी की विधवा महिलाओं का विधवा पेंशन शुरू करवाने की मांग की गई।
राशि देने का दिया निर्देश
मंत्री ने धातकीडीह मुखी बस्ती के बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गए कुछ घरों में रहने वाले लोगों को सहायता राशि प्रदान की। इस दौरान मनोज झा, प्रभात ठाकुर, रवि दुबे, राजेश बहादुर, संजय तिवारी, माजिद अख्तर, जितेंद्र सिंह, इरशाद हैदर, जयप्रकाश साहू, कैलाश रजक, आयुन राय, धनु महतो, आगेस्टिंग विल्सन उपस्थित थे।