JAMSHEDPUR: पूर्वी सिंहभूम जिले में मंगलवार को 3534 लोगों की कोरोना जांच हुई। इसमें 38 पॉजिटिव मिले। संक्रमितों में 34 शहरी क्षेत्र, बहरागोड़ा के एक, चाकुलिया के दो व पटमदा के एक मरीज रहने वाले हैं। शहरी क्षेत्रों में मानगो, साकची, बारीडीह, बिरसानगर, बिष्टुपुर, बागबेड़ा, सोनारी, कदमा सहित अन्य क्षेत्रों के मरीज शामिल हैं। पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 17 हजार 162 हो गई है।
3484 का लिया गया सैंपल
मंगलवार को 3484 संदिग्ध मरीजों का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया। अबतक 429751 का नमूना लिया जा चुका है। इसमें 406045 का रिपोर्ट निगेटिव आई है।
24 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे
एमजीएम, टीएमएच सहित विभिन्न कोविड वार्ड से कुल 24 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। जिले में अब तक कुल 16594 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
सरायकेला में संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 3623
मंगलवार को जिले में 692 लोगों की करोना जांच हुई जिनमें दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इससे जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3623 पहुंच गई। दो मरीजों को अस्पताल से दी गई छुट्टी दी गई। जिले में अब तक कुल कोरोना जंग जीतने वालों की संख्या 3569 हो गई। सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3623 तक पहुंच गई। जबकि 3569 तक कोरोना से जंग जीत कर संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए और जिले में अबतक 17 की मौत हुई है। वर्तमान जिले में 42 कोरोना संक्रमित मरीज हैं जिनका सदर अस्पताल, मांगुडीह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं कुचाई एवं चांडिल व नीमडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कोरोना केयर सेंटर में इलाज चल रहा है।
प। सिंहभूम जिले में मिले तीन संक्रमित मरीज
पश्चिम सिंहभूम जिले में मंगलवार को मात्र 3 संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। वही 2 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर घर भी लौटे हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में अब मात्र 21 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। मंगलवार को चक्रधरपुर में दो व बड़ाजामदा में एक संक्रमित मरीज की पहचान हुई है। इन सभी का इलाज डाक्टरों की देखरेख में किया जा रहा है। पिछले एक सप्ताह से संक्रमित मरीजों की संख्या 25 से अधिक नहीं हुई है।