JAMSHEDPUR: ईस्ट सिंहभूम जिले में सोमवार को दो हजार 317 लोगों की कोरोना जांच हुई। इसमें 30 पॉजिटिव मिले। संक्रमित मरीजों में 29 शहरी क्षेत्र, एक चाकुलिया व एक मुसाबनी के रहने वाले हैं। वहीं, शहरी क्षेत्रों में साकची, बागबेड़ा, बिष्टुपुर, कदमा, साकची, मानगो, बिरसानगर, सोनारी सहित अन्य क्षेत्रों के मरीज शामिल हैं। पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 17 हजार 519 हो गई है।
2165 का लिया गया सैंपल
सोमवार को 2165 संदिग्धों का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया। अबतक 466305 का नमूना लिया जा चुका है। इसमें 439902 का रिपोर्ट निगेटिव आई है। एमजीएम, टीएमएच सहित विभिन्न कोविड वार्ड से कुल 30 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। जिले में अब तक कुल 16940 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
सरायकेला में मिले 3 नए मरीज
सोमवार को सरायकेला जिले में 675 लोगो की करोना जांच हुई जिसमें 03 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए जिससे जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3652 तक पहुंच गई। 03 मरीजों को अस्पताल से दी गई छुट्टी दी गई। जिले में अब तक कुल कोरोना जंग जीतने वालों की संख्या 3618 हो गई। सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3652 तक पहुंच गई। जबकि 3618 तक कोरोना से जंग जीत कर संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए और जिले में अबतक 17 की मौत हुई है। वर्तमान जिले में 22 कोरोना संक्रमित मरीज हैं जिनका सदर अस्पताल, मांगुडीह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं कुचाई एवं चांडिल व नीमडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कोरोना केयर सेंटर में इलाज चल रहा है।
प। सिंहभूम में आज 15 हजार लोगों की होगी कोरोना जांच
पश्चिमी सिंहभूम जिले में कोरोना मरीजों की पहचान के लिए मंगलवार को विशेष अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान के तहत एक दिन में 15 हजार लोगों की कोरोना जांच का लक्ष्य रखा गया है। इसमें 10000 आरटी-पीसीआर, 4000 रैट और 950 ट्रूनेट से टेस्ट करने का निर्देश दिया गया है। सिविल सर्जन डा। ओपी गुप्ता ने सभी प्रखंड चिकित्सा प्रसार पदाधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य के अनुरुप जांच कराने के लिए कहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि जिले में प्रति लाख व्यक्तियों के सापेक्ष जांच की दर राज्य की तुलना में थोड़ा कम है। दर को सुधारने के लिए ही यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिले में अभी तक लगभग 2 लाख 4 हजार लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है। इनमें से 4756 पाजिटिव केस हुए हैं। 199060 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पायी गयी है। वहीं अब तक 38 कोरोना मरीजों की मौत जिले में होने की बात सामने आयी है। नया साल को देखते हुए विभाग ने कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए बाहर निकलते समय मास्क पहनने, बार-बार साबुन से हाथ धोने की अपील आम जनता से की है।