JAMSHEDPUR: दक्षिण पूर्व रेलवे ने रेलवे बोर्ड को 27 जोड़ी ट्रेनों को चलाने का प्रस्ताव भेजा है ताकि इन ट्रेनों को चलाया जा सके। इनमें से कुछ ट्रेन पहले से चल रही है जबकि कुछ ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू किया जाएगा। हालांकि कई ट्रेन स्पेशल ट्रेन के रूप में वर्तमान में चल रहे हैं। ऐसे में रेलवे बोर्ड से अनुमति मिलने का इंतजार किया जा रहा है।
चलेंगी ये ट्रेनें
18047-18048 - हावड़ा वायजाक-हावड़ा -सप्ताह में चार दिन
12841-18842 - हावड़ा-चेन्नई-हावड़ा - दैनिक
12865-12864 - हावड़ा-हैदराबाद-हावड़ा - दैनिक
22817-22818 - शालीमार-सिकंदराबाद-शालीमार - साप्ताहिक
22853-22854 - शालीमार-विशाखापट्टनम-शालीमार - साप्ताहिक
12262-12261 - हावड़ा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-हावड़ा - सप्ताह में चार दिन
12870-12869 - हावड़ा-सीएसटीएम-हावड़ा - साप्ताहिक
12871-12872 - हावड़ा-टिटलागढ़-हावड़ा - दैनिक
20828-20827 - सांतरागाछी-जबलपुर-सांतरागाछी - साप्ताहिक
22894-22893 - हावड़ा-साईनगर-हावड़ा - साप्ताहिक
22857-22858 - हावड़ा-आनंद विहार टर्मिनल-हावड़ा - साप्ताहिक
18103-18102 - टाटा-अमृतसर-टाटा - सप्ताह में दो दिन
18101-18102 - टाटा-जम्मू तवी-टाटा - सप्ताह में तीन दिन
18631-18632 - रांची-इलाहाबाद-रांची - साप्ताहिक
12873-12874 - हटिया-आनंद विहार टर्मिनल-हटिया - सप्ताह में तीन दिन
18611-18612 - रांची-मडुवाडीह-रांची - सप्ताह में चार दिन
18635-18636 - रांची-सासाराम-रांची - प्रत्येक शनिवार
18627-18628 - हावड़ा-रांची-हावड़ा - सप्ताह में तीन दिन
18622-18621 - हटिया-पटना-हटिया - दैनिक
12817-12818 - हटिया-आनंद विहार टर्मिनल-हटिया - सप्ताह में तीन दिन
12825-12826 - रांची-आनंद विहार टर्मिनल-रांची - सप्ताह में तीन दिन
18637-18638 - हटिया-बैंगलुरू छावनी-हटिया - साप्ताहिक
22837-22838 - हटिया-एर्नाकुलम-हटिया - साप्ताहिक
12885-12886 - शालीमार-बोहानी-शालीमार - रविवार
22897-22898 - हावड़ा-दीघा-हावड़ा - दैनिक
12847-12848 - हावड़ा-दीघा-हावड़ा - दैनिक
28 पदों पर निकली आंतरिक बहाली
साउथ ईस्टर्न रेलवे में कॉमर्शियल सह टिकट क्लर्क के रिक्त 28 पदों पर आंतरिक बहाली निकली है। योग्य उम्मीदवार 23 अप्रैल तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। नई बहाली प्रक्रिया के तहत पांच वर्षो तक नियमित रूप से कार्यरत सफाई वाला ग्रेड में कार्यरत कर्मचारी जो 12वीं की परीक्षा 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास किया है, उक्त पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। लिखित परीक्षा व संबधित कर्मचारी के सर्विस रिकार्ड के तहत योग्य उम्मीदवार का चयन होगा। इसमें लिखित परीक्षा 85 अंकों का होगा, जिसमें 51 अंक लाना अनिवार्य होगा। वहीं, सर्विस रिकार्ड में 15 में से नौ अंक लाना जरूरी होगा।
मिलेगी 25 हजार की आर्थिक मदद
कोविड 19 संक्रमण से जिन रेल कर्मचारियों की मौत हुई है। उन्हें रेल प्रबंधन द्वारा अतिरिक्त 25 हजार रुपये का आर्थिक सहयोग मिलेगा। इससे पहले सामान्य मौत पर कर्मचारियों को 10 हजार रुपये का आर्थिक सहयोग मिलता था। लेकिन तीन मार्च को गार्डनरीच में हुई स्टाफ बेनीफिट कमेटी की बैठक में दक्षिण पूर्व रेलवे, मेंस कांग्रेस के कार्यवाहक महामंत्री शशिरंजन मिश्रा ने इस मामले को उठाया था। जिसके बाद रेलवे प्रबंधन ने इस संबंध में गुरुवार को आदेश जारी कर दिया है।