जमशेदपुर (ब्यूूरो): इस कार्यक्रम का आयोजन पश्चिमी सिंहभूम जिला के चाईबासा पुलिस ग्राउंड में हुआ, जहां गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं को त्वरित सहायता प्रदान करने से संबंधित मुद्दों के समाधान के लिए 234 ई-स्कूटर वितरित किए गए। 13 मार्च, 2022 को सरायकेला खरसावां में सहियाओं के लिए कुल 181 ई-स्कूटर वितरित किए गए, जबकि अन्य 150 स्कूटर का वितरण आगामी 27 मार्च 2022 को पूर्वी सिंहभूम में किया जाएगा।
है एक अग्रणी कदम
टाटा स्टील के चीफ, कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी सौरव रॉय ने कहा कि हम सहिया साथियों, एएनएम और रा'य सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं ताकि स्वास्थ्य के क्षेत्र में सस्टेनेबल प्रभाव को बढ़ाने के लिए नवीनतम सार्वजनिक स्वास्थ्य समाधानों को लागू किया जा सके। इलेक्ट्रिक स्कूटर सार्वजनिक स्वास्थ्य समाधानों के सह-निर्माण की दिशा में एक अग्रणी कदम है, जिसके प्रति टाटा स्टील फाउंडेशन प्रतिबद्ध है। हम जिले में मानसी के माध्यम से 34,800 से अधिक गर्भवती महिलाओं और माताओं तक पहुंच बना चुके हैं और अब वितरित किये जा रहे ई-स्कूटर्स, पहुंच का दायरा और अधिक से अधिक बढ़ाने तथा और तेजी से चिकित्सा सहायता प्रदान करना सुनिश्चित करेंगे। इस पहल के लिए उन्होंने जिला प्रशासन और एचएसबीसी का आभार जताया।
चुनौतियों का समाधान
टाटा स्टील फाउंडेशन ने सरायकेला खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम और पूर्वी सिंहभूम के इन तीन स्थानों पर वितरित करने के लिए 565 ई-स्कूटर उपलब्ध कराने के लिए एचएसबीसी के साथ सहयोग किया है। सहिया साथी फाउंडेशन के मानसी कार्यक्रम का एक हिस्सा हैं जो एक समुदाय-केंद्रित सार्वजनिक स्वास्थ्य हस्तक्षेप है जो घरेलू स्तर पर माताओं और नवजात बच्चों के लिए गुणवत्ता और सस्ती स्वास्थ्य देखभाल का लाभ उठाने में ग्रामीण भारत की चुनौतियों का समाधान करता है। वितरण से पहले, सहियाओं की सुरक्षा और ड्राइविंग कौशल सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त मात्रा में प्रशिक्षण कार्यशालाओं का आयोजन और संचालन किया गया था।
इनकी रही मौजूदगी
इस अवसर पर झारखंड की महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा मंत्री जोबा मांझी, मझगांव के विधायक निरल पूर्ति उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपायुक्त अनन्या मित्तल, सहायक कलेक्टर रवि जैन, सिविल सर्जन डॉ। बुका उरांव, टाटा स्टील के चीफ, कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी सौरव रॉय, एचएसबीसी के उपाध्यक्ष आदिल घडियाली भी उपस्थित थे।