जमशेदपुर (ब्यूरो): सोनारी स्थित श्री श्याम सेवा संघ द्वारा गुरुवार को 21वें श्याम महोत्सव का आयोजन किया गया। संस्था के अध्यक्ष अशोक दीवान के नेतृत्व में दो चरणों में इस धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। पहले चरण में दोपहर 1.30 बजे से सोनारी राम मंदिर से शोभा यात्रा निकली, जो विभिन्न मार्ग होते हुए (लगभग चार किलोमीटर) जूनियर कारमेल स्कूल के पीछे मैदान (महोत्सव स्थल) पहुंची। शोभा यात्रा में 751 श्याम प्रेमी निशान लिए बाबा श्याम का जयकारा लगाते हुए चल रहे थे। स्थानीय कलाकार महावीर अग्रवाल द्वारा प्रस्तुत किए गए भजन ल्याया थारो श्याम जी सूरजगढ़ निशान, डोरी खैच के राखिजे यो है सूरजगढ़ निशान पर भक्त नचते गाते चलते रहे। निशान शोभा यात्रा में भाजपा नेता अभय सिंह ने भी शामिल होकर बाबा श्याम का आशीर्वाद लिया।
खुले वाहन पर सजा था बाबा श्याम का दरबार
इससे पहले राम मंदिर में सूरजगढ़ निशान (दिव्य निशान) की पूजा मुख्य यजमान गजानंद भालोटिया एवं प्रदीप चूड़ीवाला ने की। पंडित विपिन पांडेय और कपिल इंदौरिया ने ज्योत प्रज्जवलित कर पूजा अर्चना करायी। इस दौरान बाबा श्याम के प्रिय सूरजगढ निशान को लेकर पहली बार शहर पहुंचे कपिल इंदौरिया एवं उनकी टीम आकर्षण का केंद्र बनी रही। शोभा यात्रा में सबसे आगे एक घोड़े पर सवार बाबा श्याम का रूप बनाए कलाकार और उसके पीछे खुले वाहन पर सजा बाबा श्याम के दरबार के साथ भक्त चल रहे थे। निशान यात्रा में शामिल भक्तों को भायली महिला मंडल, जैन समाज, मारवाड़ी सम्मेलन, दादी परिवार एवं युवा संस्कृति मंच संस्था के सदस्यों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर चाय, पानी, जूस, कोल्डड्रिंक्स आदि की सेवा की गई।
भजनों पर भाव विभोर हो उठे श्रोता
दूसरे चरण में रात्रि कीर्तन का आयोजन हुआ। मुख्य यजमान प्रतिक-वर्षा दीवान ने पूजा की और पंडित विपिन पांडेय ने पूजा अर्चना करायी। स्थानीय कलाकार महावीर अग्रवाल ने गणेश वंदना मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे से दोपहर में निशान यात्रा एवं रात में भजन कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने आयो सांवलियो सरकार लीले पे चढक़े, मेरी झोपडी के भाग आज खुल जायेंगे श्याम आएंगे आदि भजनों की प्रस्तुति दी। भजनों की अमृत वर्षा के लिए आमंत्रित कलाकार राजस्थानी धमालों के लिए प्रसिद्ध विवेक शर्मा जीतू (कोलकाता) ने माने हिचकी आवे छाजे पर बोले कालो कागलो.,बाबा थारी चाकरी भी ठाकरी सी लागे जी., श्याम हमारा है तुम्हारा है श्याम ही हारे का सहारा है। एवं रोमा निषाद (प्रयागराज) ने साथी हमारा कौन बनेगा तुम न सुनोगे तो कौन सुनेगा, कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो हैं, किस्मत वालों के घर श्याम आते हैं। आदि भजनों की प्रसतुति देकर बाबा के दरबार में अपनी हाजिरी लगायी।
ये रहा मुख्य आकर्षण
महोत्सव का मुख्य आकर्षण सूरजगढ निशान, भव्य दरबार, आकर्षक विद्युत सज्जा, छप्पन भोग, माखन मिश्री का भोग, सामूहिक आरती, भजनों की अमृत वर्षा रही। रात 12.30 बजे महाआरती के बाद छप्पन भोग का वितरण किया गया।
इनका रहा योगदान
इस महोत्सव को सफल बनाने में अध्यक्ष अशोक दीवान, नरेश अग्रवाल, पवन अग्रवाल, ललित अग्रवाल, मामराज गुप्ता, जीतेन्द्र साबु, अमित अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, संदीप मित्तल, मनीष अग्रवाल, अजय मित्तल, अरविंद अग्रवाल, विकेश दीवान, महाबीर अग्रवाल, रुपेश अग्रवाल, गौतम अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, समीर दीवान, राकेश अग्रवाल, राजेश टोड़ी, राहूल अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, चेतन अग्रवाल, विजय गुप्ता समेत श्री श्याम सेवा संघ सोनारी के सभी सदस्यों का योगदान रहा।