BAHARAGODA: एसएसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर ओडिशा से बहरागोड़ा होते हुए बिहार ले जाया जा रहा लाखों का गांजा जब्त किया गया। सूचना के सत्यापन एवं छापामारी के लिए टीम का गठन कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजकुमार मेहता के नेतृत्व में थाना प्रभारी बहरागोड़ा चंद्रशेखर कुमार थाना, प्रभारी गुड़ाबांधा प्रभात कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक रवि रंजन सहित अन्य पुलिस जवान के साथ बड़शोल चेकपोस्ट के पास लगभग 135 किलो गांजा के साथ दो गिरफ्तार युवक को गिरफ्तार किया गया। उक्त जानकारी एसडीपीओ घाटशिला आरके मेहता ने बहरागोड़ा थाना में संवादाता सम्मेलन आयोजित कर दी।

की जा रही है कार्रवाई

उन्होंने बताया कि टीम में पुओनी श्रीराम शर्मा, पुओनी ¨टकू कुमार, एसआई अवधेश सिंह समेत जवान जमशोला कोविड-19 चेकपोस्ट में स्कॉर्पियो (जेएच 01 एएच 5724) में सवार दो व्यक्ति के साथ 63 भूरे रंग के पैकेट में करीब 135 किलो गाजा अंचल अधिकारी बहरागोड़ा सह कार्यपालक दंडाधिकारी हीरा कुमार के उपस्थिति में विधिवत जब्त किया गया। स्कॉर्पियो पर सवार दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर बहरागोड़ा थाना कांड संख्या 38/2020, धारा 20/20 बी, दो, सी, 22/25/29एनडीपीएस एक्ट के तहत मामल दर्ज कर अग्रतर कर्रवाई की गई है। गिरफ्तार युवकों में शरीफ महम्मद अमीन थाना फुलवारी जिला पटना बिहार का रहनेवाला है तथा मोहम्मद नजिस गांव जानिपुर जिला पटना बिहार का निवासी है। एसडीपीओ आरके मेहता ने बताया कि बाजार में गांजा की कीमत करीब 14 लाख रुपए होगी। उन्होंने बताया कि बरहमपुर ओडिशा के मुन्ना साहू से अखिलेश यादव वैशाली (बिहार) के लिए गांजा ले जा रहा था।

पांच लाख की लकड़ी जब्त

शनिवार को बालीगुमा के पास एक अवैध लकड़ी लदा ट्रक को जब्त किया गया। हालांकि अंधेरा का फायदा उठाकर ड्राइवर भागने में कामयाब हो गया। जांच पड़ताल करने पर पाया गया कि लकड़ी से संबंधित कोई कागजात नहीं था और उसे पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जा रहा था। ट्रक बांकुड़ा निवासी प्रवीण कुमार सिंह का है। डीएफओ ममता प्रियदर्शी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि टाटा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध पटरा लदा एक ट्रक आने वाला है, जो बंगाल जाएगा। सूचना के बाद उन्होंने मानगो प्रक्षेत्र के रेंजर रामबाबू कुमार को तत्काल छापेमारी व गश्ती करने का निर्देश दिया। सूचना के बाद रेंजर रामाबाबू कुमार, फारेस्टर विनय कुमार, संतोष, कृष्णा, मनोज, संतोषील, प्रकाश आदि के साथ बालीगुमा पहुंच गए। लगभग सात बजे एक ट्रक बालीगुमा के पास पहुंचा। जब उसे रोकने की कोशिश की गई तो ड्राइवर तेजी से गाड़ी भगाते हुए सड़क के किनारे ट्रक खड़ा कर अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर भागने में कामयाब हो गया। रेंजर ने ट्रक को जब्त कर मानगो वन परिसर में लाकर खड़ा कर दिया। रेंजर ने बताया जांच-पड़ताल करने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।