रांची (एएनआई)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को बिहार सहित अन्य राज्यों में फैले कई स्थानों पर छापेमारी की। जांच के दौरान रांची के एक घर से एके 47 राइफलें जब्त कीं। एजेंसी झारखंड में कथित अवैध खनन और जबरन वसूली की जांच कर रही है। AK47 बंदूकें घर की एक अलमारी के अंदर से बरामद की गईं, जो कथित तौर पर प्रेम प्रकाश की है, जो एक कथित बिचौलिया है और कहा जाता है कि उसके मजबूत राजनीतिक संबंध हैं। प्रकाश के आवास व अन्य ठिकानों पर पहले भी छापेमारी की जा चुकी है।
अवैध खनन मामले को लेकर जांच तेज
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से पूछताछ के बाद ताजा छापेमारी की जा रही है। ईडी ने 19 जुलाई को मिश्रा को (पीएमएलए), 2002 के तहत गिरफ्तार किया था। इसके अलावा, रांची में एक विशेष पीएमएलए अदालत ने इस महीने की शुरुआत में झारखंड में अवैध खनन मामले में पहले गिरफ्तार किए गए बच्चू यादव को छह दिन के ईडी रिमांड पर भेजा था। बच्चू पंकज मिश्रा के करीबी हैं।
करोड़ों रुपये की नकदी पहले हो चुकी जब्त
ईडी ने मामले में मिश्रा के 37 बैंक खातों में पड़े 11.88 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की थी। जब्त की गई राशि मिश्रा, दाहू यादव और उनके साथियों की है। इससे पहले, ईडी ने 50 बैंक खातों में पड़ी 13.32 करोड़ रुपये की नकदी, 5.34 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी, अवैध रूप से संचालित स्टोन क्रशर और पंकज मिश्रा, दाहू यादव और उनके सहयोगियों से संबंधित विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेजों को धन की रोकथाम के तहत जब्त किया था। बता दें ईडी ने मार्च में मिश्रा और अन्य के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत मामला दर्ज किया था।
National News inextlive from India News Desk