जानवरों के लिए खुला टर्मिनल
अमेरिका के जॉन एफ केनेडी एयरपोर्ट पर पहली बार जानवरों के लिए टर्मिनल खोला गया है. गौरतलब है कि इससे पहले दुनियाभर में जानवरों के ट्रांसपोर्टेशन के लिए अलग से व्यवस्था नहीं है. लेकिन अब इस टर्मिनल के खुलने से अन्य देश भी अपने एयरपोर्ट्स पर इस तरह के टर्मिनल खोले जाने का रास्ता खुल गया है.
द आर्क में लगे 48 मिलियन डॉलर
जॉन एफ कैनेडी एयरपोर्ट पर जानवरों के लिए बनाए गए टर्मिनल को बनाने में 48 मिलियन डॉलर का खर्चा आने की उम्मीद है. उल्लेखनीय है कि इस टर्मिनल से हर साल करीब 70 हजार जानवरों का ट्रांसपोर्टेशन होगा. इसलिए 178000 वर्ग फुट में इस फेसिलिटी को बनाया जाएगा. इसके साथ ही इस फेसिलिटी को पूरी तरह से एयरकंडीशंड बनाया जाना तय हुआ है. इसके अलावा इस टर्मिनल पर जानवरों के रख-रखाव एवं उन्हें उतारने के लिए जरूरी मशीनरी को लगाया जाएगा है. उल्लेखनीय है कि द आर्क नाम के इस टर्मिनल को कारगो बिल्डिंग 78 में बनाया जाएगा.
Hindi News from Bizarre News Desk
International News inextlive from World News Desk