वाशिंगटन में यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल और इडियन नेशनल बार एसोसिएशन की ओर से आयोंजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने विदेश में काला धन रखने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और इस प्रक्रिया में कई स्विस बैंकों के खिलाफ मुकदमा दायर करने पर अमेरिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि अमेरिका के पास स्विस बैंक में पैसा रखने वाले लोगों की सूची है। ऐसे में वहां पैसा रखने वाले भारतीयों के नाम को साझा कर अमेरिका भारत की मदद कर सकता है।
जेठमलानी ने काला धन लाने के मामले में भारत के रवैये की आलोचना करते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में यह संभव नहीं हो सकता है। उन्होंने वित्त मंत्री अरुण जेटली पर हमला करते हुए उन्हें इसके लिए दोषी ठहराया। जेठमलानी ने कहा, जिस दिन नरेंद्र मोदी ने मंत्रिमंडल का गठन किया था, उसी दिन मैं निराश हो गया था। अरुण जेटली को वित्त मंत्री बनाने की आलोचना करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी के काला धन वापस लाने के लक्ष्य के प्रति जेटली बिलकुल गंभीर और ईमानदार नहीं हैं।
Hindi News from India News Desk
National News inextlive from India News Desk