नई दिल्ली (आईएएनएस)। कच्चे तेल की कीमतों मे बढ़ोतरी के कारण शुक्रवार को ऑयल मार्केटिंग कंपनी ने जेट ईंधन की कीमतों में वृद्धि कर दी है। जिसके बाद देश की राजधानी दिल्‍ली में जेट ईंधन की कीमत को 1,10,666.29 रुपये प्रति किलोलीटर से बढ़ाकर 1,12,924.83 रुपये प्रति किलोलीटर तक कर दिया गया है । कोलकाता, मुंबई और चेन्नई जैसे मेट्रो शहरों में, कीमतें 1,17,353.71, 1,11,690.61 रुपये और 1,16,583.71 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है।
ग्लोबल डिमांड बढ़ने के कारण जेट फ्यूल की कीमतों में इजाफा
इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च के सिनियर एनालिस्ट भानु पाटनी ने बताया की साल की शुरुआत से एटीएफ की कीमतों में लगभग 50 प्रतिशत की बढ़त हुई है। इसका प्रमुख कारण रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि है। ग्लोबल डिमांड बढ़ने के कारण भी जेट फ्यूल की कीमतों में इजाफ हुआ है। इक्सिगो के को फाउंडर और सीइओ आलोक बाजपेयी ने कहा, "विशेष रूप से, वृद्धि से हवाई किराए के साथ-साथ एयरलाइंस की फाइनेंशियल स्थिति पर असर पड़ने की आशंका है।"साथ ही कहा कि अगर यात्री काम प्राइस मे यात्रा करना चाहते हैं तो उन्‍हें अपने लिए टिकट पहले से बुक करनी होगी। आगे कहा की उम्मीद है कि भारत में गर्मी सीजन की यात्रा की ज्‍यादा मांग को देखते हुए ईंधन की लागत में कमी हो सकती है।" ओएमसी हर 14 दिनों पर जेट ईंधन की कीमतों में इजाफा करती है। वर्तमान में, ईंधन का खर्च एक एयरलाइन की कुल लागत का 35 प्रतिशत से अधिक है। वर्तमान में एटीएफ पर सबसे ज्‍यादा टैक्‍स लगाने वाले देशों में भारत भी शामिल है। इंडस्ट्री ने केंद्र सरकार से ईंधन को जीएसटी के दायरे में शामिल करने के लिए कहा है।

Business News inextlive from Business News Desk