कानपुर। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की युवा बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स का जन्म 5 सितंबर 2000 को मुंबई में हुआ था। जेमिमा को बचपन से ही खेलों में काफी रुचि थी मगर क्रिकेट नहीं, हाॅकी में। जी हां जेमिमा नेशनल हाॅकी प्लेयर रही हैं। इस होनहार खिलाड़ी को महाराष्ट्र की अंडर-17 और अंडर-19 हाॅकी टीम में सलेक्ट किया था। इस बीच जेमिमा को क्रिकेट का भी शौक लगा और अंडर 19 क्रिकेट टीम में चयनित हो गईं। जिस वक्त जेमिमा को अंडर 19 स्टेट टीम में सलेक्ट किया गया था उस वक्त उनकी उम्र 13 साल थी।
50 ओवर क्रिकेट मैच में जड़ी डबल सेंचुरी
19 साल की जेमिमा रोड्रिग्स ने घरेलू स्त्र पर क्रिकेट में काफी नाम कमाया है। सौराष्ट्र के लिए खेलते हुए 50 ओवर के एक मैच में जेमिमा ने 163 गेंदों में 202 रन की पारी खेली थी। स्मृति मंधाना के बाद जेमिमा दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर हैं जिन्होंने किसी 50-50 ओवर खेल में डबल सेंचुरी जड़ी हो।
Here's wishing @JemiRodrigues a very happy birthday 🎂🍰
To many more runs and a year full of happiness.
Here's reliving her 50 against Australia 😊 pic.twitter.com/ewxtj7OclB— BCCI Women (@BCCIWomen) September 5, 2019
वनडे से पहले किया टी-20 डेब्यू
जेमिमा रोड्रिग्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट का आगाज टी-20 के साथ किया था। फरवरी 2018 में जेमिमा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टी-20 मैच खेला। जेमिमा के नाम 25 टी-20 मैच दर्ज हैं जिसमें उन्होंने 30.40 की औसत ये 608 रन बनाए हैं। टी-20 में जेमिमा के नाम पांच अर्धशतक हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर 72 रन है।
Ashes 2019 : जब स्टंप से बेल्स हटाकर खेला गया मैच
10 वनडे खेल चुकी हैं जेमिमा
रोड्रिग्स ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। जेमिमा के नाम 10 वनडे मैचों में 186 रन दर्ज हैं। इसमें कोई शतक तो नहीं बल्कि एक अर्धशतक जरूर है।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk