पटना (शंभूकांत सिन्हा)। बिहार में जहानाबाद जिला के बीजेपी महासचिव विजय सिंह की मौत के बाद बीजेपी बिहार सरकार पर हमलावर हो चली है। एक ओर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय राज्य के मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं वहीं प्रशासन बीजेपी नेता की मौत से अपना पल्ला झाड़ रहा है। पटना में विधान सभा मार्च के दौरान बीजेपी नेता की मौत की सूचना आई। बताया जा रहा था कि पहले उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया।
पीएमसीएच ने की मौत की पुष्टि
हालत ज्यादा खराब होने की वजह से वहां से पीएमसीएच के आईसीयू में एडमिट करा दिया गया। यहां बीजेपी नेता विजय सिंह की मौत की पुष्टि पीएमसीएच के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डाॅ. आईएस ठाकुर ने की। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता विजय सिंह को बचाने का भरपूर प्रयास किया गया लेकिन डॉक्टर विफल रहे।
लाठी चार्ज में नेता की मौत से प्रशासन का इनकार
बीजेपी नेता की मौत पर जिला प्रशासन की ओर से जारी बयान में बताया गया कि विजय सिंह छज्जू बाग में सड़क किनारे अचेत अवस्था में पाए गए थे। उनके शरीर में चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं। वहीं बिहार पुलिस ने ट्वीट कर लाठी चार्ज की वजह से नेता की मौत वाली घटना से इनकार किया है।
मृतक बीजेपी नेता के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
विजय सिंह की मौत के बाद परिवार वालों का रो - रोकर बुरा हाल है। उनकी बेटी अनु बेसुध हो गई। उनके गांव कल्पा में मातम पसर गया है और बड़ी संख्या में गांव के लोग शोक की घड़ी में ढांढस बांधने के लिए जुट गए हैं। जानकारी हो कि बिहार में शिक्षक भर्ती और रोजगार के मुद्दे पर बीजेपी की ओर से विधान सभा मार्ग निकाला गया था। मार्च के दौरान डाक बंगला चौराहे पर पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़प के बाद पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया। घटना में चोटिल 20 से अधिक बीजेपी कार्यकर्ता का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है। बीजेपी के नेता विजय कुमार सिन्हा ने इस घटना के विरोध में शुक्रवार को राजभवन मार्च का ऐलान किया है।
National News inextlive from India News Desk