दो लाख स्टूडेंट्स The Joint Entrance Examinations Mains (JEE Main 2016)
इस साल अधिक स्टूडेंट्स को आईआईटी प्रवेश परीक्षा में बैठने का अवसर मिला था। गत वर्ष jee mains परीक्षा में शीर्ष 1.5 लाख उम्मीदवारों को ही IIT प्रवेश परीक्षा देने का अवसर मिला था। लेकिन इस वर्ष इसमें 50 हजार का इजाफा किया गया था और यह संख्या बढ़ कर 2 लाख कर दी गयी थी। इसके अलावा इस साल जेईई एडवांस के नियमों में कोई विशेष बदलाव नहीं किया गया है।
दो पार्ट में कंडक्ट हुआ एग्जॉम
एग्जाम दो पार्ट पेपर-1 और पेपर-2 में कराया गया था। अभी इस एग्जाम की सिर्फ आंसर की आई है। एग्जाम के परिणाम 27 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे। शहर से तकरीबन साढ़े छह हजार स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। बताया जा रहा है कि जेईई मेंस का रिजल्ट 27 अप्रैल तक आ सकता है। फिलहाल जो आंसर-की अपलोड की गई है उसके आधार पर अनुमानत: रिजल्ट का पता लगाया जा सकता है।
आंसर-की हो गई अपलोड
सीबीएसई ने JEE Main की आन्सर-की अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। स्टूडेंट्स आन्सर-की देख सकते हैं। आन्सर-की की मदद से स्टूडेंट्स अपने मार्क्स का अंदाजा लगा सकते हैं। देश के टॉप इंजीनियरिंग और टेक्निकल इंस्टीट्यूट में दाखिला लेने के लिए यह एग्जाम 3 अप्रैल को हुआ था।
यह थे रिवाइज्ड रूल : सब्जेक्टवाइज मिनिमम मार्क्स
- जनरल कैटेगरी के लिए हर सब्जेक्ट में अलग अलग 10 प्रतिशत और टोटल मिनिमम एग्रीगेट 35 प्रतिशत
- ओबीसी के लिए हर सब्जेक्ट में अलग-अलग 09 प्रतिशत और टोटल मिनिमम एग्रीगेट 31.1 प्रतिशत जरूरी
- एससी-एसटी व दिव्यांग के लिए हर सब्जेक्ट में अलग-अलग 05 प्रतिशत, टोटल मिनिमम एग्रीगेट 17. 5 प्रतिशत
inextlive from India News Desk
National News inextlive from India News Desk