फॉरेन की बेस्ट फिल्मों में एक
खबरों के मुताबिक द आर्टिस्ट 2011 की एक फ्रांसीसी अमेरिकी मूक रोमांस हास्य मूवी है. यह फिल्म अवार्ड के लिए भी पोस्ट हुई. अब वह इस नेक्सट फ्रेंच फिल्म की शूटिंग मुंबई में हो रही है. खबरों के मुताबिक क्लाउड लिलाउच डायरेक्ट करेंगे. क्लाउड लिलाउच ने भी 1966 में फिल्म A Man and a Woman के लिए ऑस्कर अवार्ड जीता है. यह फिल्म फॉरेन की बेस्ट फिल्मों में एक है. आज भी इस फिल्म की स्टोरी काफी स्ट्रांग मानी जाती है. जिससे अब जीन दुजार्दिन डायरेक्टर क्लाउड लिलाउच एक साथ मिलकर इस फिल्म को बना रहे हैं.
शूटिंग इंडिया में करना चाहते
वे दोनों ही इस फिल्म की शूटिंग इंडिया में करना चाहते थे. जिससे अब इस फिल्म की शूटिंग करीब छ सप्ताह तक मुंबई, वाराणसी और न्यू डेली में होनी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह एक कॉमेडी फिल्म है. इस फिल्म में जीवन की कार्यशैली को विशेष इंर्पोटेंस दी गयी है. यह कहानी उन लोगों को इर्द गिर्द घूमती हैं, जो लोग अपनी लाइफ में गोल पर ध्यान नहीं देते. जो लोग यह नहीं सोचते कि उन्हें क्या करना है. फिल्म में जीन दुजार्दिन के अलावा एल्सा, क्रिस्टोफ़ लैम्बर्ट और ऐलिस पोल आदि रोल प्ले कर रहे हैं.
मूक रोमांस हास्य फ़िल्म
गौरतलब है कि द आर्टिस्ट एक फ्रांसीसी व अमेरिकी मूक रोमांस हास्य फ़िल्म है. फ़िल्म की कहानी 1927 और 1932 के बीच के हॉलीवुड पर आधारित है जिस समय मूक फ़िल्मों का दौर खत्म हो रहा था और सवाक फ़िल्मों के दौर की शुरुआत हो रही थी. दुजार्दिन को ‘द आर्टिस्ट’ में काम करने में बहुत मजा आया. इस फिल्म में वर्ष 1920 के दौर का फिल्म स्टार बनना उनके लिए एक मजेदार अनुभव था. उन्होंने आज भी यही मानना है कि मुझे यह रोल करके बहुत खुशी मिली. इस फिल्म के अपने किरदार के लिए मैंने पुरानी फिल्में देखीं और खूब रिसर्च किया. मेरी मेहनत का ही नतीजा था कि यह मुझे ऑस्कर अवार्ड मिला.
Hindi News from Hollywood News Desk
Hollywood News inextlive from Hollywood News Desk