कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Shweta And Jaya Bachchan Got brutally Trolled: वैसे तो अंबानी की शादी में हर किसी का कमाल का ड्रेसिंग सेंस देखने को मिला। लेकिन, एक मां बेटी की जोड़ी ऐसी भी है, जिन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। ये जोड़ी है जया बच्चन और उनकी बेटी श्वेता की जोड़ी। दोनों के ड्रेसिंग सेंस को फैन्स ने हर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर काफी ट्रोल किया है। सबसे पहले तो जब जियो वर्ल्ड सेंटर में जया की एंट्री हुई। तो उन्हें इतना भी ध्यान नहीं था कि उनका पल्लू गिरा हुआ है। पहले तो यूजर्स को लगा कि ये कोई साड़ी पहनने का नया फैशन है, लेकिन जैसी ही उनकी पोती नव्या ने उन्हें टोका तब जया ने अपना पल्लू जल्दी से ठीक किया।
खराब फैशन सेंस का उड़ा मजाक
जिसके बाद पता लगा कि ये कोई फैशन नहीं बल्कि स्टाइलिंग मिस्टेक है। इसके अलावा उनकी इतनी सारी ज्वेलरी को लेकर भी यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि जया इस शादी में पूरा ज्वेलरी का शोरूम ही अपने गले में पहन कर आ गई हैं। वहीं बात करें जया की लाडली श्वेता की तो उनका भारी भरकम नेकलेस भी किसी को नहीं भाया। इस नेकलेस पर कमेंट करते हुए ट्रोलर्स ने कहा कि, "कोई श्वेता को बताओ भाई, शादी में जाना था किसी जंग में नहीं। नेक्लस पहनना था भाई, ये सुरक्षा कवच वाली जाली क्यों पहन कर आई है।"
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk