नई दिल्ली (पीटीआई)। भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह गुरुवार को स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण टी20 विश्व कप से बाहर हो गये। टीम इंडिया के लिए यह एक बड़ा झटका है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि बुमराह को स्ट्रेस फ्रैक्चर है और वह महीनों तक एक्शन से बाहर हो सकते हैं।
करीब 6 महीने तक मैदान से रहेंगे दूर
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, बुमराह निश्चित तौर पर टी20 वर्ल्डकप नहीं खेलेंगे। उनकी पीठ की गंभीर स्थिति है। यह स्ट्रेस फ्रैक्चर है और वह छह महीने के लिए बाहर हो सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टी20 खेलने वाले बुमराह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के पहले मैच के लिए टीम के साथ तिरुवनंतपुरम नहीं गए। घुटने की सर्जरी से उबर रहे रवींद्र जडेजा के बाद बुमराह दूसरे सीनियर स्टार खिलाड़ी हैं जो बाहर हो गए हैं।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk