मिडटर्म इलेक्शंस में जीते अबे
जापानी प्राइम-मिनिस्टर शिंजो अबे को मिडटर्म इलेक्शंस में भारी बहुमत से जीत हासिल हुई है. अबे ने इस चुनाव को अपनी आर्थिक नीतियों पर जनमत संग्रह करार दिया था. जनता के बीच ‘अबेनॉमिक्स’ के नाम से मशहूर हुई ये नीतियां शुरू में तो कारगर साबित हुईं लेकिन बाद में जापान की अर्थव्यवस्था मंदी के भंवर में फंस गई. गौरतलब है कि इन चुनावों के लिए जापानियों ने भारी बर्फबारी के बीच रविवार मतदान किया.
मतदान प्रतिशत ने लगाया सवालिया निशान
जापान के मिडटर्म इलेक्शंस में जापानी जनता ने ज्यादा उत्साह नहीं दिखाया. इस वजह से मतदान प्रतिशत भी काफी कम रहा. इससे अबे के अपनी नीतियों के बारे में ‘जनमत संग्रह’ कराने के दावे पर भी सवालिया निशान लग गया. मतदान समाप्त होने के तुरंत बाद मीडिया में आए एग्जिट पोल में सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) और उसकी सहयोगी कोमितो को आसान जीत मिलती दिखाई गई. गठबंधन को संसद के निचले सदन में दो-तिहाई बहुमत हासिल करते बताया गया. टीवी असाही के अनुसार गठबंधन को 475 में से 333 सीटें मिलीं जबकि टीबीएस ने उन्हें 328 सीटें दी हैं.
अबे की जीत के पीछे विकल्प का अभाव
Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk