अगले सप्ताह से शुरू होना था अभ्यास
टोकियो (रॉयटर्स)। सिंगापुर में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच हुई शिखर वार्ता के बाद जापान के रुख में भी बदलाव आया है। उसने उत्तर कोरिया के मिसाइल हमले से बचाव की तैयारी के लिए हर साल किया जाने वाला अभ्यास इस साल टाल दिया है। यह अभ्यास अगले सप्ताह से शुरू होना था। जापान की सरकारी न्यूज एजेंसी क्योदो ने गुरुवार को एक कैबिनेट अधिकारी के हवाले से कहा कि अभ्यास टालने संबंधी घोषणा शुक्रवार को की जाएगी।
जापान के रुख में बदलाव
सिंगापुर में 12 जून को ट्रंप के साथ शिखर वार्ता में किम ने कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु मुक्त करने का वादा किया था। जबकि ट्रंप ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच होने वाले संयुक्त सैन्य अभ्यास को बंद करने की बात कही थी। जापान ने इस वार्ता का स्वागत किया था। साथ ही कहा था कि अमेरिका-दक्षिण कोरिया सैन्य अभ्यास उत्तर कोरिया को हतोत्साहित करने के लिए महत्वपूर्ण है। हाल में जापान के मुख्य कैबिनेट सचिव योशिहिडे सुगा ने भी कहा था कि अमेरिका के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास की योजना में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। लेकिन अब जापान के रुख में बदलाव दिख रहा है।
शिखर वार्ता की तैयारी में शिंजो आबे
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे उत्तर कोरिया के नेता किम के साथ शिखर वार्ता की तैयारी में हैं। वह उत्तर कोरियाई एजेंटों द्वारा अगवा किए गए जापानी नागरिकों समेत कई मसलों के समाधान पर वार्ता करना चाहते हैं। उत्तर कोरिया ने 2002 में माना था कि उसके एजेंटों ने बीती सदी के सातवें और आठवें दशक में 13 जापानियों को अगवा किया था।
जापान में 6.1 तीव्रता का भूकंप, अब तक तीन लोग की मौत और सारे काम बंद
ट्रंप ने जापान को दी धमकी, कहा भेज देंगे 2.5 करोड़ मेक्सिकन नागरिक
International News inextlive from World News Desk