चराग-ए-इश्क में
गुलाब लगे है
चेहरा तेरा,
चमकते चाँद का
शबाब लगे है
चेहरा तेरा...
…. और कहीं ये चेहरा ही किसी और ने भी कापी कर लिया तो? जनाब क्या करेंगे आप?
आपको यह जानकर बड़ा आश्चर्य होगा कि आपके चेहरे का हूबहू नकाब बनाया जा सकता है. जापान की नकाब बनाने वाली एक कंपनी ने कुछ ऐसा ही ऐलान किया है.
कंपनी के मुताबिक अब आप अपना चेहरा हूबहू एक मुखौटे के रूप में बनवा सकते हैं. यह मुखौटा सिर्फ आपका हमशक्ल ही नहीं होगा बल्कि देखने में भी यह एकदम असली नजर आएगा. खास बात यह है कि इस चेहरे को आप अपने बजट के मुताबिक तैयार करा सकते हैं. मतलब यह कि अगर आपके स्कूल के दोस्त ने यह मास्क खरीद लिया और आपको टोपी पहना कर निकल गया तो आप कुछ भी नहीं कर पाएंगे.
कंपनी का कहना है कि सालों बाद आपका अपना चेहरा तो अपना रंग-रूप खोकर बदलने लगेगा लेकिन आपका यह मुखौटा हमेशा वैसा ही रहेगा जैसा आपने इसे बनवाया था. यह मुखौटा आपको आपकी जिन्दगी के सबसे खूबसूरत पलों की याद दिलाता रहेगा.
मुखौटे की कीमत 2,500 पाउंड या 3,920 डॉलर (करीब एक लाख 96 हजार 350 रुपये) रखी गई है. जापान की यह कंपनी मास्क को पर्फेक्शन की हद तक बनाने के लिये फेमस है. कंपनी कस्टमर्स के चेहरे के कई डिजिटल फोटो खींचती है, फिर उसे कंप्यूटर पर सटीक मैपिंग से 3डी सांचे वाले चेहरे में तब्दील करती है. उसके बाद उसका विनाइल क्लोराइड से चेहरा तैयार किया जाता है. इस चेहरे का जो मॉडल तैयार होता है उसे 3डीपीएफ (3 डायमेंशन फोटो फार्म) कहते हैं.
कंपनी चेहरे के साथ ही पूरा माथा और कंधे भी तैयार करती है. इसके लिये कंपनी एक्स्ट्रा चार्ज जरूर करती है. कंपनी का दावा है कि इसके बाद आपको अपनी ऐसी सजीली शक्ल मिलेगी जिसकी आपने कभी कल्पना भी नहीं की होगी.
जापान की रीयल-एफ नाम की कंपनी ऐसे मॉस्क बनाने वाली कोई अकेली कंपनी नहीं है पर इसके काम का स्टैंडर्ड काफी हाई माना जाता है. कंपनी टेक्नालाजी का सबसे अच्छा यूज करती है. रीयल-एफ का दावा है कि यह आपके चेहरे की नसें और ग्लो तक को हूबहू मॉस्क पर उतार सकती है. उनके मुताबिक ऐसा मॉस्क तैयार करने में वे दो हफ्ते का समय लेते हैं.
Business News inextlive from Business News Desk