सुनामी की चेतावनी जारी
जापान सरकार ने उत्तरी जापान में 6.9 तीव्रता के भूकंप आने के बाद सुनामी की चेतावनी जारी कर दी है. इस चेतावनी में समुद्री किनारों पर रहने वाले नागरिकों को समुद्र में घुसने से मना किया गया है क्योंकि भूकंप के चलते समुद्र में बड़ी लहरें उठने की संभावनाएं हैं. जापानी मौसम विभाग के अनुसार यह भूकंप मार्च 2011 में आए भयानक भूकंप का आफ्टर शॉक है. इसके साथ ही अमेरिकी एजेंसी ने इस भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी है.
प्रशांत क्षेत्र में आया भूकंप
मौसम एजेंसी के अनुसार जापान के उत्तरी हिस्से इवाते के मियाको से लगभग 210 किमी पूर्व में प्रशांत क्षेत्र में 10 किमी की गहराई में आया है. इसके तुरंत बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. उल्लेखनीय है कि मार्च 2011 में आए भूकंप में 18000 लोगों की जान गई थी.Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk