मथुरा (पीटीआई)। भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाने के लिए आज मथुरा नगरी सज-धज कर तैयार है। मथुरा में मनाई जाने वाली जन्माष्टमी रौनक ही कुछ अलग होती है। ऐसे में इस खास अवसर पर यहां देश भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं।
जय कन्हैयालाल की जयकारे सुनाए दे रहे
हर तरफ उल्लास और जय कन्हैयालाल की जयकारे सुनाए दे रहे हैं।ये श्रद्धालु आज वृंदावन या गोवर्धन और बरसाना में उत्सव मनाएंगे। राधा रमन मंदिर में, राधा दामोदर मंदिर और शाह जी समेत अन्य दूसरे मंदिरों में भी आज ही जन्माष्टमी मनाई जाएगी।
आज सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए किए गए
इस संबंध में श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम शाम को श्रीकृष्ण जन्मस्थान के भागवत भवन में आयोजित होंगे। वहीं एसएसपी बब्लू कुमार ने बताया आज सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए किए गए हैं।
सादे कपड़ों में पुलिस कर्मियों की तैनाती
यहां के प्रमुख मंदिरों में सादे कपड़ों में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। वहीं संस्थान के ट्रस्टी गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी ने तीर्थयात्रियों को कैमरे, मोबाइल फोन और अन्य गैजेट न ले जाने की सलाह दी।
जन्माष्टमी विशेष: आज करें श्रीकृष्ण के इन मंत्रों का जाप, हर मनोकामना होगी पूरी
कान्हा का इस कारण से नाम पड़ा श्रीकृष्ण, जानें एकांत में क्यों हुआ था नामकरण
National News inextlive from India News Desk