कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। अगर आप भी Vaishno Devi मंदिर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं। लेकिन कठिन और लंबी चढ़ाई की वजह से पेरेन्ट्स को साथ में ले जाने से हिचकिचा रहे हैं। तो ये खबर आपके सफर को आसान बनाने वाली है। अब वैष्णोदेवी के रास्ते में आने वाले कठिन रास्तों से आपको राहत मिलने वाली है। जी हां श्री माता वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड ने एटलास्ट कटरा में नए ताराकोट रास्ते के एन्ट्री गेट से सांझीछत तक केबल कार यानी रोप-वे प्रोजेक्ट को परमिशन दे दी है। इससे चलने में परेशानी का सामना करने वाले लोग भी आसानी से माता के दर्शन कर सकेंगे।

6 से 8 मिनट में पहुंच जाएंगे सांझीछत
केबल कार की हेल्प से लोगों को ट्रेडिशनल रास्ते से 13.5 किलोमीटर का रास्ता तय करने में यानी ताराकोट से सांझीछत पहुंचने में केवल 6 से 8 मिनट का टाइम लगेगा। केबल कार से सीधी चढ़ाई कंप्‍लीट करने के बाद भक्तों को सांझीछत से माता के भवन तक 1.5 से 2 किलोमीटर तक का रास्ता पैदल या फिर घोड़े से पूरा करना पड़ेगा। रोप-वे का ये प्रोजेक्ट करीब 350 करोड़ रुपए की लागत से 2 साल में पूरा हो जाएगा। कुछ जगहों पर तो इसकी शुरूआत भी कर दी गई है। साल 2026 तक भक्त रोप-वे में सवार होकर बादलों के बीच से घूमते हुए माता के दर्शन कर पाएंगे। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने की जिम्मेदारी जी आर इंफ्रा प्रोजेक्ट की दी गई है। बता दें कि बाणगंगा से थोड़ा आगे ताराकोट रास्ते के एन्ट्री गेट पर प्लेटफॉर्म बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। फिलहाल ताराकोट लंगर क्षेत्र, हिमकोटी और पंछी क्षेत्र में काम चल रहा है।

प्रोजेक्ट के लिए काटे जाएंगे ढाई हजार पेड़
इस प्रोजेक्ट के लिए दूसरा प्लेटफॉर्म सांझीछत में बनाया जा रहा है। ढाई से तीन किलोमीटर की लंबाई वाले इस प्रोजेक्ट में 15 टावर लगाए जाएंगे। इसके लिए काम भी शुरू कर दिया गया है। इस प्रोजेक्ट के रखरखाव की जिम्मेदारी अगले 25 से 30 साल तक रिलेटेड कंपनी के पास ही रहेगी। बता दें कि इस परियोजना में 50 मॉडर्न केबल कार केबिन भी लगाए जाएंगे। ये केबिन ऑस्ट्रिया से मंगवाए जाएंगे। इस प्रोजेक्ट के चलते ढाई हजार के आसपास पेड़ भी काटे जाएंगे लेकिन बोर्ड पेड़ काटने के साथ ही साथ पौधारोपण भी करेगा। श्री माता वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पहले चरण में भवन से भैरव घाटी तक केबल कार प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। हालांकि लोकल लोगों की चिंताओं को ध्यान में रखते हुए और उनके सजेशन पर ही श्राइन बोर्ड की तरफ से ताराकोट रास्ते पर केबल कार प्लेटफॉर्म से ट्रेडिशनल रास्ते पर चरण पादुका मंदिर तक लिंक रोड बनाया जाएगा। इस प्रोजेक्ट से दिव्यांग लोगों को और बुजुर्गों को माता के दर्शन करने में काफी आसानी रहेगी।

National News inextlive from India News Desk