अवंतीपोरा (एएनआई)। जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां के अवंतीपोरा जिले के गांव दादसरा और गांव लरमोह में एक तलाशी अभियान के दौरान अल-बदर के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस विज्ञप्ति के मुताबिक अवंतीपोरा में अल-बदर के आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस अवंतीपोरा ने 42RR और 130 बीएन CRPF की सहायता से दोनों गांवो में 23-24 दिसंबर की रात में सर्च ऑपरेशन चलाया। 4 व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में पाए गए और उन्होंने पूछताछ के दौरान घास के ढेर के नीचे हथियार और गोला-बारूद रखने की बात स्वीकार की।


और अधिक गिरफ्तारियां और हथियार बरामदगी की उम्मीद
तलाशी के दौरान उनके कब्जे से एके -56 राइफल, एके -56 मैगजीन, 28 एके -56 राउंड और हैंड ग्रेनेड भी जब्त किए गए हैं। चार अल-बदर आतंकी सहयोगी जो गिरफ्तार हुए हैं उनकी पहचान यावर अजीज डार, सज्जाद अहमद पार्रे, आबिद मजीद शेख और शोकात अहमद डार के रूप में की गई है। अवंतीपोरा पुलिस स्टेशन में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि अभी और अधिक गिरफ्तारियां और हथियार बरामदगी की उम्मीद है।

National News inextlive from India News Desk