कानपुर। जम्मू-कश्मीर में स्थानीय निकाय चुनाव चार चरणों में होने हैं। ऐसे में आज पहले चरण में 11 जिलों में मतदान हो रहा है। इनमें अनंतनाग (4 वार्ड), बडगाम (1 वार्ड), बांदीपोरा (16 वार्ड), बारामूला (15 वार्ड), जम्मू (153 वार्ड), करगिल (13 वार्ड), कुपवाड़ा (18 वार्ड), लेह (13 वार्ड), पुंछ (26 वार्ड), राजौरी (59 वार्ड), श्रीनगर (3 वार्ड) शामिल हैं। सभी मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सुरक्षा बलों ने सुरक्षा जांच और गश्त बढ़ा दी है ।
दक्षिण कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं रोकी गईं
इसीलिए सुबह 7 बजे से शुरू हुए मतदान में लोग बेखौफ होकर अपने मत का प्रयोग करने पहुंच रहे हैं। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लाइन लगी है। बता दें कि हाल ही के दिनों स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर आतंकवादियों द्वारा दी गई धमकी और कुछ राजनीतिक दलों के बायकॉट के बावजूद यहां चुनाव हो रहे हैं। ऐसे में राज्य के संदिग्ध इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था काफी करते हुए प्रशासन ने दक्षिण कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को रोक दिया है।
पहले चरण में करीब 1283 उम्मीदवार मैदान में उतरे
इसके अलावा कश्मीर घाटी के अन्य हिस्सों में मोबाइल इंटरनेट की गति को घटाकर 2 जी कर दिया गया है, जिससे यहां होने वाले चुनाव शांतिपूर्ण हो सकें। जम्मू-कश्मीर में कुल 1,145 वार्डों के लिए चार चरणों में चुनाव होने हैं। ऐसे में आज पहले चरण में पहले चरण में करीब एक दर्जन जिलों के 422 वार्डों में मतदान कराया जा रहा है। पहले चरण में करीब 1283 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं। बता दें कि बता दें कि यहां 13 साल बाद निकाय चुनाव कराए जा रहे हैं।
फेसबुक भी भारत में चुनाव के लिए हो रहा तैयार, इन चीजों पर लगाएगा लगाम
5 राज्यों के विधानसभा चुनाव का ऐलान, जानें कब-किस राज्य में होंगे मतदान
National News inextlive from India News Desk