राजौरी (एएनआई)। जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी नापाक हरकत को अंजाम दिया और संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। इस संबंध में डिफेंस विंग की एक प्रेस विज्ञप्ति में लिखा गया, पाकिस्तान की सेना ने जम्मू-कश्मीर के जिला राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास अकारण संघर्ष विराम उल्लंघन का सहारा लिया। सेना के अधिकारियों ने कहा कि इस दौरान पाकिस्तान ने गोलबारी के साथ मोर्टार भी दागे। ऐसे में भारतीय सेना के जवानों ने भी मोर्चा संभाला और पाकिस्तान की ओर से की जा रही फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया।


अनीश थॉमस एक बहादुर और ईमानदार भारतीय सैनिक थे
हालांकि इस दाैरान भारतीय सेना के एक जवान नाइक अनीश थॉमस गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया। रक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि नाइक अनीश थॉमस एक बहादुर और ईमानदार भारतीय सैनिक थे। राष्ट्र हमेशा उनके सर्वोच्च बलिदान और कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए उनका ऋणी रहेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नाइक अनीश थॉमस भारतीय सेना के 16 कोर में तैनात थे। बता दें कि पाक की ओर से आए दिन हो रही नापाक हरकतों को देखते हुए भारतीय सुरक्षाबलों ने सतर्कता और बढ़ा दी है।

National News inextlive from India News Desk