कठुआ (जम्मू और कश्मीर) (एएनआई)। जम्मू-कश्मीर में 24 अक्टूबर को होने वाले ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल (बीडीसी) के चुनाव होने हैं। इसके लिए उम्मीदवारों ने बुधवार को यहां नामांकन दाखिल किया। दूरदर्शन के एक ट्वीट के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में 310 प्रखंड विकास परिषदों के अध्यक्ष के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का कल अंतिम दिन था। इसमें  पुंछ में 92, रामबन में 50 और सांबा जिले में 39 नामांकन पत्र दाखिल किए जाने की खबर है। आज सभी नामांकन पत्रों की जांच की जानी है।


बीडीसी चुनावों का बहिष्कार करेगी कांग्रेस
वहीं कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को घोषणा की कि वह बीडीसी चुनावों का बहिष्कार करेगी। कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हमें पता चला है कि ये बीडीसी चुनाव केवल एक पार्टी - सत्तारूढ़ पार्टी की सुविधा के लिए हो रहे हैं। हमारे नेता नजरबंद हैं। हमारे पास यह घोषणा करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है कि हम चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं।


बीडीसी चुनावों से पहले की तैयारियों पर चर्चा
वहीं इसके एक दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को पार्टी नेताओं के साथ बैठक की। इस दौरान जम्मू-कश्मीर की जमीनी स्थिति की और बीडीसी चुनावों से पहले की तैयारियों पर चर्चा की गई। बैठक में जम्मू और कश्मीर इकाई के कई प्रमुख नेता उपस्थित थे। अमित शाह ने भाजपा नेताओं को घाटी में सामान्य स्थिति और शांति बहाल करने के लिए हर संभव प्रयास करने का निर्देश दिया।

 

 

National News inextlive from India News Desk