जम्मू (पीटीआई)। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने हाल ही में हुई मुठभेड़ों के बाद शनिवार को किश्तवाड़, उधमपुर, पुंछ और राजौरी जिलों में अपने एंटी टेरर ऑपरेशन तेज कर दिए हैं। किश्तवाड़ जिले के छतरू बेल्ट में पिंगनल दुगड्डा के जंगलों में एक ज्वांइट ऑपरेशन दूसरे दिन भी जारी रहा, जिसमें एक जेसीओ सहित सेना के दो जवान शहीद और दो घायल हो गए हैं। आतंकवादियों की तलाश में अतिरिक्त बल भी सर्च टीमों में शामिल हो गए। अधिकारियों ने कहा कि आतंकवादियों का पता लगाने के लिए सुरक्षा बलों ने ड्रोन आदि की मदद से एक बड़े इलाके की घेराबंदी की हुई।
बड़ा सर्च ऑपरेशन चल रहा
हालांकि अभी तक आतंकवादियों से कोई नया संपर्क नहीं हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि उधमपुर जिले के बसंतगढ़ इलाके में खंडरा टॉप, कुदवाह और रायचक के ऊपरी इलाकों में भी बड़ा सर्च ऑपरेशन चल रहा है, जहां 11 सितंबर को पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के दो आतंकवादियों को मार गिराया गया था। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल पुंछ के सुरनकोट और राजौरी जिले के नौशेरा और थानामंडी के जंगलों में भी तलाशी अभियान चला रहे हैं।
National News inextlive from India News Desk