ये कहानी हक मिन किम की है जिन्होंने इस शौक के चलते तीन बार गिरफ़्तारी के साथ उत्पीड़न झेला और आखिर में अपना देश भी छोड़ दिया।
बचपन में ही दिखी प्रतिभा
इलेक्ट्रॉनिक सामानों के पुर्जों से खेलने वाले किम बचपन से ही अपने पड़ोसियों के बीच फ़ेमस थे क्योंकि उन्होंने उनके सामानों को ठीक करना शुरू कर दिया था।
किम बताते हैं, "मेरी मां मुझे देखकर बहुत ख़ुश होती थीं और इसी ने मुझे काफ़ी प्रेरित किया। मेरे मां-पापा के दोस्त घर आते थे और मुझे देखकर चौंक जाते थे कि इतना छोटा सा बच्चा इतनी चीज़ें कैसे ठीक कर लेता है।" किम थोड़े बड़े हुए तो उनके पड़ोसी अपनी ख़राब घड़ियां, कंप्यूटर, फ़्रिज और वॉशिंग मशीनों को लाने लगे।
लेकिन जब कई लोग अपने वीएचएस (वीडियो होम सिस्टम) ठीक कराने के लिए लाने लगे तब किम की दिलचस्पी विदेशी फ़िल्मों और टीवी शो में पैदा हुई।
किम कहते हैं, "उत्तर कोरिया में विदेशी मीडिया को देखना प्रतिबंधित है। हालांकि, चीनी टीवी से सिग्नल आना संभव है।"
"एक बार सरकारी इंजीनियरों ने हमारे घरों में आकर टेलीविज़न सेट्स को रिपेयर कर दिया ताकि हम सिर्फ़ एक चैनल देख सकें लेकिन मैं भी इंजीनियरिंग जानता था और मैंने अपनी टीवी को पहले जैसा कर लिया।"
भूख़ में साथ था जेम्स बॉन्ड, उत्तर कोरिया नहीं
हक मिन किम की विदेशी फ़िल्मों और मीडिया में दिलचस्पी साल 1995 से 1998 के बीच बढ़ी।
ये वो समय था जब उत्तर कोरिया भुख़मरी से जूझ रहा था। लेकिन विदेशी फ़िल्मों और टेलीविज़न ने किम को भुख़मरी की भयावहता से बचा लिया।
किम बताते हैं, "मुझे याद है कि मैं उस दौर में छुप-छुपकर टीवी देखा करता था। मुझे बहुत ज़्यादा भूख़ लगती थी लेकिन मैं जैसे ही टीवी सीरियल देखना शुरू करता था तो मुझे लगता था कि जैसे मैं स्वर्ग में हूं।"
"मुझे याद है मेरी पूरी ज़िंदगी में हमारे घर में कभी भी पर्याप्त खाना नहीं रहा लेकिन मेरे लिए ख़ुशी की सबसे बड़ी बात ये थी कि मैं अपनी टीवी के सामने बैठकर विदेशी फ़िल्में देख सकूं।"
किम को जेम्स बॉन्ड की फ़िल्में बेहद पसंद थी। वह बॉन्ड की फ़िल्मों में दिखाई गई शानदार घड़ियों और बंदूकों के दीवाने थे जिनसे एक पल में दीवार में छेद करना संभव था।
इस अनोखे कीड़े ने किया दुनिया को कन्फ्यूज, कोई कहे स्टिक इंसेक्ट तो कोई कहे एलियन जीव
14 बच्चों की मां कैसे बनी करोड़पति?
जब तीन बार हुई गिरफ़्तारी
हक निम किम पर फ़िल्मों की दीवानगी का आलम कुछ यूं था कि वे जब भी कुछ अच्छा देखते तो उन्हें अपने दोस्तों के साथ साझा करने से खुद को रोक नहीं पाते।
किम बताते हैं, "जब भी मैं कुछ अच्छा देखता था तो मैं उसे अपने दोस्तों के साथ साझा करना चाहता था। कुछ दोस्तों ने मांगना शुरू किया तो मैंने फ़िल्मों को यूएसबी स्टिक में देना शुरू कर दिया।"
एक बार की बात है हक निम किम अपने दोस्त के घर पर उसके परिवार के साथ फ़िल्म देख रहे थे तभी एक सरकारी अधिकारी वहां पहुंच गया।
डिवाइस को जब्त करने के बाद अधिकारी ने पूछा कि ये डिवाइस किसकी हैं। किम ने इन डिवाइसों को अपना बताया। इस मौके पर किम सिर्फ़ 17 साल के थे। इसलिए, उन्हें जाने दिया गया।
लेकिन इसके बाद किम को दो बार और गिरफ़्तार किया गया। तीसरी बार गिरफ़्तार किए जाने पर उनके ख़िलाफ़ अवैध सामान बांटने का आरोप लगाया गया।
उन्हें उत्पीड़न सहना पड़ा। उनके एक दोस्त की जेल में ही मौत हो गई।
किम बताते हैं, "मुझे बताया गया कि मेरा जुर्म गंभीर है और इसके लिए मुझे उम्र कैद हो सकती है लेकिन मेरे कस्बे के लोगों के दवाब के चलते मुझे छोड़ दिया गया।
इस समय किम की उम्र मात्र 24 साल की थी और उन्होंने उत्तर कोरिया को छोड़ने का मन बना लिया था।
इसके बाद 10 सालों तक योजना बनाने के बाद किम चीन के रास्ते उत्तर कोरिया छोड़कर दक्षिण कोरिया में जाकर बस गए।
जेम्स बॉन्ड से स्टीव जॉब्स
दक्षिण कोरिया पहुंचने के बाद सोगेंग यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करते हुए किम ने सोगेंग जॉब्स के नाम से आईफ़ोन और आईपैड ठीक करने की दुकान खोली है।
किम कहते हैं कि उनकी दुकान के नाम में जॉब्स शब्द स्टीव जॉब्स के सम्मान में लिया गया है।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk