दुनियाभर के तमाम खलनायकों को धूल चटाने वाले हीरो जेम्स बांड के बड़े पर्दे पर 50 साल पूरे होने के मौके पर यहां एक प्रदर्शनी आयोजित की गई है. 007 नाम से बारबिकन आर्ट सेंटर में शुरू हुई इस प्रदर्शनी में दुनिया के सबसे मशहूर जासूस जेम्स बांड की फिल्मों मेंं विभिन्न किरदारों द्वारा पहने गए कपड़े प्रदर्शन के लिए रखे गए हैं. बांड फिल्मों में हीरोइन का भी एक अहम किरदार होता था. उनके कपड़ों को ग्लैमरस लुक देने में काफी मेहनत की जाती थी.
वर्ष 1962 में ‘डॉक्टर नो’ से शुरू हुआ यह सफर आज ‘स्काईफॉल’ तक पहुंच गया है. बांड श्रृंखला की नई फिल्म स्काईफॉल इस साल अक्टूबर में रिलीज होगी. इस प्रदर्शनी में रखी गई चार सौ चीजों में पहली बांड गर्ल की बिकनी, स्कारमंगा की सोने की बंदूक और डेनियल क्रेग की विभिन्न पोशाकें भी शामिल हैं. प्रदर्शनी के सह-आयोजक ब्राउन कॉसग्र्रेव ने कहा, ‘रोमांचक फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होती ही रहती हैं, लेकिन जेम्स बांड श्रृखला की बात ही कुछ और है.
यह बड़े पर्दे पर सबसे ज्यादा लाभ कमाने वाली फिल्में है. जेम्स बांड फिल्मों के इतिहास में सबसे ज्यादा स्टाइलिश किरदार है.’ प्रदर्शनी के प्रवेश द्वार पर बांड स्टार सीन कोनरी का मोम का एक पुतला लगाया गया है, जो 1964 में आई बांड फिल्म में दिखाई दी एशटन मार्टिन डीबी5 कार की प्रतिकृति के साथ खड़े हैं. बांड श्रृंखला की 1974 में आई फिल्म ‘द मैन विद अ गोल्डन गन’ में खलनायक की भूमिका सर क्रिस्टोफर ली ने निभाई थी. वर्ष 1979 में आई बांड फिल्म मूनरैकर में अभिनेता रोजर मूर ने जेम्स बांड का किरदार निभाया था, वहीं अभिनेता डेनियल क्रेग वर्ष 2006 में आई कसीनो रॉयल से परदे पर जेम्स बांड का नया चेहरा बन गए हैं. अभिनेता सीन कोनरी ने लंबे समय तक बांड फिल्मों में केंद्रीय भूमिका निभाई थी.
Hollywood News inextlive from Hollywood News Desk