जारी रखें छींटाकशी
इंग्लैंड के पूर्व कैप्टन माइकल वॉन ने रवींद्र जडेजा मामले में फॉस्ट बॉलर जेम्स एंडरसन का बचाव किया. इसके साथ ही उन्होंने सुझाव भी दिया कि एंडरसन को ओल्ड ट्रैफर्ड में शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच में इंडिया को रिपोर्ट करने का कोई मौका दिये बिना अपनी छींटाकशी जारी रखनी चाहिये. वॉन के मुताबिक, 'जिम्मी (जेम्स एंडरसन) को ओल्ड ट्रैफर्ड में भी छींटाकशी जारी रखनी चाहिये, लेकिन इंडिया को फिर से रिपोर्ट करने का कोई बहाना नहीं देना चाहिये. वह इंग्लैंड के लिये सीरीज जीत रहा है और दोनों टीमों के बीच राजनीतिक तनाव काफी बढ़ गया है. इसलिये अगर एंडरसन फिर से किसी अनावश्यक विवाद में फंसता है तो इससे वह कमजोर पड़ जायेगा.'
शब्दों के चयन में रखें सतर्कता
गौरतलब है कि एंडरसन को जडेजा को धक्का देने के मामले में ICC न्यायिक आयोग ने निर्दोष करार दिया था. इस मामले में BCCI की समीक्षा की अपील भी नामंजूर कर दी गई है. वॉन ने ऐसे में एंडरसन को सलाह दी है कि उसे मैदान पर अपने शब्दों में चयन में सर्तक रहना होगा. वॉन ने कहा,' जब आप माइकल क्लार्क की पिछले साल ब्रिस्बेन में जेम्स एंडरसन को किये गये कमेंट को सुनें या फिर जिम्मी महेंद्र सिंह धोनी को मोटा कह दें तो फिर अंपायर हस्तक्षेप करते हैं. जिम्मी समझा पायेगा कि वह गलत है और वह इस तरह के शब्दों के साथ अपना नाम नहीं जोड़ना चाहेगा. उसके बच्चे छोटें हैं और वह नहीं चाहेगा कि वे भविष्य में इस तरह के कमेंट को पढ़ें.'
Hindi News from Cricket News Desk
Cricket News inextlive from Cricket News Desk