कानपुर (इंटरनेट डेस्‍क)। लोकसभा चुनाव 2024 में देश भर के वो वोटर्स जो पहली बार अपना वोट देने जा रहे हैं, उनके अधिकार उन्‍हें डीटेल में बताने और समझाने के उद्देश्‍य से दैनिक जागरण ग्रुप की डिजिटल विंग जागरण न्‍यू मीडिया ने एक खास कैम्‍पेन शुरु किया है जिसका नाम है Mera Power Vote Campaign, आप इसे एक मुहिम भी कह सकते हैं जो वोटर्स को फेक न्‍यूज से बचाकर सच से रुबरु कराएगा।

इस कैम्‍पेन से किनको होगा फायदा
मेरा पावर वोट कैम्‍पेन सभी मतदाताओं खासतौर पर फर्स्‍ट टाइम वोटर्स को जागरुक करने के लिए शुरु की गई है। इस कैम्‍पेन में दैनिक जागरण की वेबसाइट के जरिए सभी शहरी वोटर्स, युवाओं, महिलाओं और किसानों को विश्‍वसनीय और डेटा सेंटरिक सूचनाएं उपलब्‍ध कराई जाएंगी और फेक न्‍यूज से बचने में मदद की जाएगी। इन सबकी मदद से ये वोटर्स और भी सशक्‍त और सक्षम बनकर सामने आएंगे।

अब तक हुए सभी लोकसभा चुनावों की पूरी डीटेल मिलेगी यहां
Jagran.com ने Election 360 data project लॉन्‍च के साथ ही देश के निर्माण की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है, जोकि 'मेरा पावर वोट' का अहम हिस्‍सा है। जागरण की यह पहल मतदाताओं को सही फैसले लेने में सशक्‍त और सक्षम बनाएगी और यह कैम्‍पेन मीडिया की जिम्मेदारी निभाने का बेहतरीन प्रमाण है। आपको बता दें कि Mera Power Vote के ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करते ही साल 1952 में हुए देश के पहले लोकसभा चुनाव से लेकर अब तक की चुनाव संबंधी सभी जानकारी एक साथ एक ही जगह मिल पाएगी। यहां लोकसभा सीटों की डीटेल, राजनीतिक पार्टियां की जानकारी, चुनावी घोषणाएं और पिछले लोकसभा चुनाव के विजेताओं के बारे में डीटेल्‍ड जानकारी मिल जाएगी। इस कैम्‍पेन में Jagran.com ने 1500 नेशनल लेवल न्‍यूज, 3000 से ज्यादा राज्‍य और क्षेत्रीय खबरों के साथ ही 6000 से खबरें अलग-अलग लोकसभा सीटों पर आधारित तैयार की जा रही हैं।

AI की मदद से फेक न्‍यूज को हराएंगे
इलेक्‍शन से जुड़ी खबरों को लेकर जागरण न्यू मीडिया के एडिटर इन चीफ राजेश उपाध्याय ने बताया कि मौजूदा वक्‍त में हम सभी एक ऐसे युग में जी रहे हैं, जहां Fake News बड़ी ही आसानी से मतदाताओं की राय को प्रभावित कर सकती है। ऐसे में हमारा मिशन है विश्वसनीय और केवल सच पर आधारित न्‍यूज उपलब्‍ध कराना। हम इलेक्‍शन कवरेज के दौरान बड़े स्‍तर पर कंटेंट तैयार करते समय डेप्थ और एक्यूरेसी बनाए रखने के लिए AI तकनीक का भी यूज कर रहे हैं। बता दें कि Mera Power Vote अभियान को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों स्‍तर पर लोगों तक पहुंचाने के लिए कई तरह के जागरूकता कार्यक्रम, सेमिनार, डीबेट ऑर्गनाइज किए जाएंगे। इस अभियान से जुड़कर वोटर्स न सिर्फ जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनेंगे बल्कि इससे लोकतंत्र को और मजबूत करने में भी मदद मिलेगी।

National News inextlive from India News Desk