इंटरनेट डेस्क (कानपुर)। देश के फेमस मीडिया हाउस जागरण प्रकाशन लिमिटेड के डिजिटल विंग Jagran New Media ने अपने यूजर्स के लिए दो कमाल के ऐप्स लॉन्च किए हैं। इनमें पहली ऐप है 'जागरण फटाफट', जो सिर्फ 70 शब्दों में पूरी न्यूज आपको उपलब्ध करवाएगी और वो भी बहुत ही क्रिस्प अंदाज में। दूसरी नई ऐप है 'जागरण लोकल' जिस पर हर छोटे बड़े शहर की हर तरह की खबरें मिलेंगी आपके बेस्ट प्रिफरेंस के आधार पर। ये दोनों इनोवेटिव ऐप्स रीडर्स द्वारा समाचार पाने के तरीके को नए सिरे से परिभाषित करने को तैयार है।
सिर्फ 70 शब्दों में मिलेगी पूरी न्यूज
जागरण फटाफट के साथ, पाठक अब केवल 70 शब्दों में समाचार प्राप्त कर पाएंगे। यहां सभी न्यूज संक्षेप में मिलेंगी। यहां यूजर ब्रेकिंग न्यूज के अलावा, खेलों तक सभी कुछ जान और पढ़ पाएंगे। इसके अलावा अपने नए अवतार में, जागरण लोकल एक ऑल-इन-वन गाइड बनने के लिए तैयार है जो पाठकों को उनके स्थानीय परिवेश के अनुसार जोड़ेगा। जागरण लोकल ऐप अब 12 राज्यों और 45+ शहरों से न्यूज कंटेंट उपलब्ध करा रहा है, जिनमें रियल टाइम खबरों और सूचनाओं के चौबीसों घंटे अपडेट के अलावा और भी बहुत कुछ शामिल है।
यूजर्स की पसंद को पहचानना बहुत जरूरी
जागरण न्यू मीडिया के सीईओ भरत गुप्ता ने कहा,आज सूचना क्रांति के दौर में हमारे ऐप्स यूजर्स को ऐसे न्यूज कंटेंट से सशक्त बनाएंगे जो उनकी रुचियों से मेल खाता हो। जागरण लोकल के साथ, इसका उद्देश्य स्थानीय समुदायों के भीतर हमारी पहुंच को मजबूत करना और हिंदी में हमारी उपस्थिति को बढ़ावा देना है। नए डिजिटल इन्वायरमेंट में नए यूजर्स को पहचानना और उनके लिए काम करना हमारे लिए महत्वपूर्ण है। आज के डायनामिक डिजिटल स्पेस में यूजर्स की पसंद और न्यूज को कन्ज्यूम करने के तरीके को समझना बहुत जरूरी है। जागरण फटाफट कम शब्दों में विश्वसनीय कंटेट उपलब्ध कराके यूजर्स की पसंद का खास खयाल रखेगा।
इन ऐप्स से बदल जाएगा लोकल न्यूज पाने का तरीका
जागरण न्यू मीडिया के प्रधान संपादक एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश उपाध्याय ने इन ऐप्स को लेकर कहा कि “जागरण फटाफट के लॉन्च से लोकल न्यूज पाने का तरीका पूरी तरह से बदल जाएगा। हमारा प्रयास सार्थक और भरोसेमंद न्यूज कंटेट प्रदान करना है। इस ऐप के माध्यम से हम विशेष रूप से ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को अपने साथ लाने का प्रयास कर रहे हैं।
National News inextlive from India News Desk