1. पाकिस्तान :
भारत के अलावा जिस देश में सबसे ज्यादा बॉलीवुड फिल्में देखी जाती हैं वो है पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान। बॉलीवुड एक्टर्स का पाकिस्तान में जबर्दस्त क्रेज है। शाहरुख की फिल्म हो या सलमान की, रिलीज होते ही देखने वालों की भारी भीड़ सिनेमाघरों की तरफ उमड़ पड़ती है। बजरंगी भाईजान से लेकर चेन्नई एक्सप्रेस तक सभी फिल्मों ने पाकिस्तान में अच्छा बिजनेस किया था।
2. अफगानिस्तान :
मुस्लिम आबादी वाले एक और देश अफगानिस्तान में 'हिंदुस्तानी फिल्मों' का बोलबाला है। यहां के लोग बॉलीवुड फिल्मों के काफी शौकीन हैं। शाहरुख खान, ऋतिक रोशन और कटरीना कैफ जहां युवाओं के बीच पॉपुलर हैं। वहीं धर्मेंद्र, अमिताभ और हेमामालिनी को चाहने वालों की कमी नहीं है। वहां के लोग टीवी में भी हिंदी फिल्में देखते हैं।
3. चीन :
पड़ोसी देश चीन में भी बॉलीवुड फिल्में काफी पसंद की जाती हैं। आमिर खान स्टारर फिल्म '3 इडियट्स' आज भी चीन में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली हिंदी फिल्म है। डोकलाम मुद्दे पर दोनों देशों में भले ही तनातनी रही हो लेकिन बॉलीवुड फिल्मों का चीन में अच्छा-खासा व्यापार है। फिल्म 'दंगल' भी चीनी लोगों को काफी पसंद आई थी।
4. ईजिप्ट :
ईजिप्ट में करीब पिछले तीन दशकों से बॉलीवुड फिल्में देखी जा रही हैं। यही वजह है कि अब शाहरुख भी अपनी फ्लॉप फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' को ईजिप्ट में रिलीज कर रहे हैं। वहां के नागरिक बॉलीवुड के फैन हैं, हालांकि पहले वहां की सरकार ने हिंदी फिल्मों पर पाबंदी लगाई थी लेकिन लगातार विरोध होता देख अब बॉलीवुड फिल्मों को ईजिप्ट में रिलीज करने की पूरी छूट है।
5. नाइजीरिया :
आपको जानकर आश्चर्य होगा कि अफ्रीकी देश नाइजीरिया में भी बॉलीवुड फिल्में देखी जाती हैं। वहां भले ही कोई भारतीय न रहता हो, इसके बावजूद हिंदी फिल्मों का शौक कम नहीं है। यहां के लोग भारतीय कल्चर को देखना पसंद करते हैं हालांकि उन्हें पहले बॉलीवुड फिल्मों से ज्यादा लगाव था, अब उतना नहीं है। इनका मानना है कि जबसे बॉलीवुड ने हॉलीवुड को कॉपी करना शुरु किया, फिल्मों का प्रभाव कम हो गया।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk