उमर अब्दुल्ला का 50:50 परफार्मेंस
जहां तक अन्य पार्टियों की बात है, नेशनल कॉन्फ्रेंस 15 सीटों पर, जबकि कांग्रेस 11 सीटों पर आगे चल रही है. सीएम उमर अब्दुल्ला प्रदेश की सोनावार सीट से चुनाव हार गए. सोनावार सीट से उन्हें PDP के मोहम्मद अशरफ मीर ने उमर को 4783 वोटों के अंतर से शिकस्त दी. हालांकि उमर ने अपनी दूसरी सीट बीरवाह में 902 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस के नजीर अहमद खान को हराया. फिलहाल उमर ने अपने प्रतिद्वंद्वी अशरफ मीर को ट्विटर पर उनकी जीत की बधाई भी दी है.

 

मुफ्ती मोहम्मद सईद जीते
इस बीच, पीडीपी नेता मुफ्ती मोहम्मद सईद अनंतनाग सीट से जीत गये हैं. उन्होंने कांग्रेस के हिलाल अहमद को 6007 वोटों से हराया. इसके अलावा पीपल्स कॉन्फ्रेंस के सज्जाद लोन हंदवाड़ा सीट से चुनाव जीत गए हैं, जबकि घाटी की अमीराकदल सीट से बीजेपी की हिना भट अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पीडीपी के अल्ताफ बुखारी से हार गई हैं. इनके अलावा खन्यार सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस के अली मोहम्मद सगर चुनाव जीत गए हैं.

गठजोड़ की शुरु हुई तैयारी

जम्मू कश्मीर विधानसभा के नतीजों पर गौर करें, तो त्रिशंकु तस्वीर सामने आई है, हालांकि पीडीपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है और उसके पास भाजपा या कांग्रेस किसी से हाथ मिलाने का विकल्प है. वहीं पीडीपी के संरक्षक मुफ्ती मोहम्मद सईद सरकार बनाने के लिए कांग्रेस या फिर भाजपा का साथ ले सकते हैं. गौरतलब है कि साल 2002 में कांग्रेस और पीडीपी ने मिलकर सरकार बनाई थी. पीडीपी के वरिष्ठ नेता मुजफ्फर बेग ने मिलाजुला संकेत दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा की तुलना में कांग्रेस के साथ जाना उनकी पार्टी के लिए आसान रहेगा, लेकिन वह महसूस करते हैं कि भाजपा को ‘अछूत’ नहीं माना जा सकता.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk