दो वैरिएंट में आएगा फोन
फोन को दो वैरिएंट पर लॉन्च किया जाएगा। इसके पहले 32GB वैरिएंट की कीमत भारतीय बाजार के हिसाब से करीब 50,000 रुपये बताई गई है। वहीं इसके 64 GB वैरिएंट फोन की कीमत 54,000 रुपये बताई गई है। इसके साथ ही इस खास फोन के डिस्पले के लिए करीब चार साल की वॉरेंटी भी दी जा रही है। ये वॉरेंटी हर तरह के डैमेज को कवर करती है।
Moto X Force Coming Soon: https://t.co/n3eQnXLRTc via @YouTube
— Motorola India (@MotorolaIndia) January 18, 2016
ऐसे होंगे स्पेसिफिकेशंस
अब बात करें फोन के अन्य स्पेसिफिकेशंस की तो सामने आता है कि फोन पर आपको क्वालकम स्नैपड्रैगन 810 SoC GPU के साथ 2GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा फोन पर 3GB की रैम और 32 व 64 GB की स्टोरेज ऑप्शन भी मिलेगा। इसके अलावा स्टोरेज को बढ़ाने का भी विकल्प आपको दिया जाएगा। फोन एंड्रॉयड 5.1.1 पर रन करता है, साथ इस पर आपको 5.4 इंच का क्वाड एचडी डिस्प्ले मिलेगा।
कैमरे पर एक नजर
कैमरे की बात करें तो इस पर आपको फ्रंट कैमरे में भी सेंसर्स मिलेंगे। इसके साथ 21 MP का रियर कैमरा व 5 MP का फ्रंट कैमरा आपको फोन पर मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE बैंड्स, MIMO के साथ वाई फाई, ब्लूटूथ 4.1 और इंफ्रारेड की सुविधा मिलेगी। इन सब सुविधाओं को पावर देगी 3,760 mAh की बैट्री फास्टर चार्जिंग के साथ।
inextlive from Technology News Desk
Technology News inextlive from Technology News Desk