लंदन (आईएएनएस)। इटली के एक नियामक ने बिना किसी जानकारी के यूजर्स का डाटा बेचने के मामले में फेसबुक पर 10 मिलियन यूरो (करीब 81 करोड़ रुपये) का जुर्माना लगाया है। स्थानीय मीडिया ने शनिवार को बताया कि इटली के AGCM उपभोक्ता और बाजार नियामक ने यह फैसला सुनाया है। इसके अलावा नियामक ने फेसबुक को यह भी आदेश दिया है कि वह अपनी वेबसाइट और ऐप के जरिये उपयोगकर्ताओं से माफ़ी मांगे। इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए फेसबुक के एक प्रवक्ता ने कहा कि वह नियामक के इस आदेश की समीक्षा कर रहे हैं।
धोखाधड़ी के लिए भी फेसबुक ने दिए पैसे
फेसबुक के प्रवक्ता ने बताया कि हमें उम्मीद है कि हम उनके साथ मिलकर जल्द ही इसका कोई हल निकाल लेंगे। हमने इस साल लोगों की जानकारी के लिए अपने नियमों और नीतियों को स्पष्ट किया है कि हम किस तरह से डाटा का इस्तेमाल करते हैं और हमारा व्यवसाय कैसे काम करता है। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि हमने प्राइवेसी को लेकर कई बदलाव किए हैं और अभी भी कर रहे हैं। आप फेसबुक पर अपनी निजी जानकारी को खुद भी नियंत्रित कर सकते हैं।' बता दें कि फेसबुक इटली हाल ही में इटैलियन अधिकारियों के साथ फाइनेंसियल धोखाधड़ी विवाद को समाप्त करने के लिए 100 मिलियन यूरो से अधिक का भुगतान करने के लिए तैयार हुआ था।
ब्रिटेन में डेटा चोरी को लेकर फेसबुक पर लगा 4 करोड़ का जुर्माना
International News inextlive from World News Desk