ज्युडिशियरी अपने तरीके से काम करेगी: मोदी
इटैलियन प्राइम मिनिस्टर ने मरीन मुद्दे को जल्द से जल्द सुलझाने की मांग की . जबाव में नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह मुद्दा पहले से इंडिया की कोर्ट में है. भारत को अपने कानूनी तरीके से मसले को सुलझाने की स्वतंत्रता है. मत्तेओ रेंजी ने मोदी से केस को अनबाएस्ड तरीके से निबटाने की अपील की. मोदी ने भी कहा कि मुद्दे का निष्पक्ष समाधान सबके हित में होगा. मोदी ने कहा कि इटैलियन मरींस की ओर दाखिल की गई पेटीशन इंडिया के सुप्रीम कोर्ट में है. भारत की न्यायपालिका स्वतंत्र है और वह अपने तरीके से काम करेगी. हालांकि मोदी ने निष्पक्ष जांच का भरोसा भी दिलाया.

क्या है मरीन मसला
फरवरी 2012 में इटली के दो मरींस ने केरल के दो मछुआरों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में वे मुकदमे का सामना कर रहे हैं. उनकी दया याचिका सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग है. यूपीए सरकार में क्रिसमस के लिए इन मरीनों को घर जाने दिया गया था जिससे सरकार की काफी किरकिरी हुई थी. जाहिर है बीजेपी सरकार मसले को लेकर सख्त रुख अख्तियार करती नजर आ रही है.

Hindi News from World News Desk



International News inextlive from World News Desk