बन गया क्रिमिनल
यहां जिस व्यक्ति की हम बात कर रहें हैं वो है 23 वर्षीय जोधपुर में रहने वाला गिरी गोस्वामी। गिरी पेशे से आईटी एक्सपर्ट है। गिरी को घूमने का शौक इस कइर चढ़ा की वो एक साइबर क्रिमिनल बन बैठा। आईटी एक्सपर्ट बीसीए गिरी किंगफिशर और एयर इंडिया जैसी बड़ी एयरलाइंस कंपनियों में कांट्रैक्ट पर काम करता था। इन कंपनियों में काम करने के दौरान उसने टिकट बुक करने की तमाम बारीकी जानी और मौका पाते ही एयर इंडिया की साइट पर कई टिकटें फ्रि में बुक कर सेंधमार दी और मजे से घूमने निकल गया।
air india की साइट से ऐसे कटा लेता था फ्री टिकट,घूमता रहा पूरा देश
बेची कुछ टिकटें
बुक करी टिकटों पर अनितेश श्रीनगर, लेह, लद्दाख और जम्मू फ्री में घूमा। उसने अन्य जगहों की भी टिकटें बुक कराई थी लेकिन उसको टूर ऑप्रेटरों को बेच दी ताकि वो घूमने के दूसरे खर्च निकाल सके। दिल्ली की साइबर क्राइम सेल एनफोर्समेंट ऑफेंस विंग ने 15 जुलाई को अनितेश को जयपूर से अरेस्ट कर लिया। साइबर सेल ने बताया की अनितेश काफी समय से उनके सर्विलांस पर था, लेकिन वो पकड़ में नही आ रहा था क्योंकि बार-बार वो अपनी लोकेशन चेंज कर लेता था।

Weird News inextlive from Odd News Desk

 

Weird News inextlive from Odd News Desk