कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। इजरायल के लगातार हमलों औऱ हिजबुल्लाह के टॉप कमांडरों की मौत के बाद गाजा पट्टी में हमास की कमर पूरी तरह से टूट चुकी है। हमास का आखिरी बड़ा नेता याह्या सिनवार भी गुरुवार को दो साथियों के साथ इजरायली हमले में मारा गया। जिसकी जानकारी इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने खुद दी है। सिनवार की मौत के बाद नेतन्याहू ने एक बड़ा ऑफर देते हुए अनाउंस किया कि अगर हमास इजरायली बंधकों को वापस करने और हथियार डालने पर राजी हो जाता है तो कल युद्ध खत्म हो जाएगा। अब देखना यह है कि क्या हमास नेतन्याहू के ऑफर को एक्सेप्ट करता है या नहीं। आपको बता दें कि याह्या सिनवार को इजरायली सेना ने 17 अक्टूबर को मार गिराया। 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल में हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड सिनवार ही था। इजरायल ने हमले के ठीक 1 साल 10 दिन बाद सिनवार का खात्मा कर दिया।

नेतन्याहू ने गाजा के लोगों को दिया मैसेज
बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि, याह्या सिनवार मर चुका है। राफा में इजरायल के बहादुर सैनिकों ने उसे मार गिराया है। हालांकि यह गाजा में युद्ध का अंत नही हैं। मगर यह शुरुआत जरूर है। गाजा के लोगों के लिए मेरा डायरेक्ट मैसेज है कि युद्ध कल समाप्त हो सकता है, लेकिन यह तब ही समाप्त होगा जब हमास अपने हथियार डाले, इजरायली बंधकों को वापस करे।

इजरायल वापस लेकर आएगा बंधकों को
इजरायली प्रधानमंत्री ने बताया कि हमास ने गाजा में 101 लोगों को बंधक बनाकर रखा है। जिसमें इजरायल समेत 23 देशों के नागरिक शामिल हैं। इजरायल इन सभी को वापस लाने को कमिटेड है, बंधकों को वापस लौटाने वालों की सेफ्टी की गारंटी इजरायल लेता है। नेतन्याहू ने बंधकों को पकड़ने वालों को भी वॉर्निंग दी है। उन्होंने कहा कि इजरायल लगातार उनका पीछा कर रहा है औऱ बंधकों को नुकसान पहुंचाने वालों को जरूर ढूंढ लेगा। नेतन्याहू ने कहा कि हमारी आंखों के सामने ईरान समर्थित आतंक की धुरी ढह रही है। इजरायली प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि नसरल्लाह चला गया, मोहसिन मारा गया। हानिया, दीफ और सिनवार भी ढेर हो चुके हैं। ईरान ने अपने और सीरिया, लेबनान व यमन के लोगों पर जो आतंक का राज थोपा है, वह खत्म हो जाएगा। उनका कहना है कि मध्य पूर्व में शांति और बेहतर भविष्य की चाहत रखने वाले लोगों को एकसाथ आना चाहिए।

इजरायल खत्म कर देगा आतंक को
हमास ने इजरायल पर 7 अक्टूबर 2023 को सबसे बड़ा आतंकी हमला किया था। हमास के लगभग 2500 आतंकियों ने पूरे इजरायल में तबाही मचा दी थी। इस हमले में 1200 से ज्यादा इजरायली नागरिक मारे गए थे। वहीं 250 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया गया था। जिसके बाद इजरायल ने हमास को खत्म करने की ठान ली।

International News inextlive from World News Desk