गुयाना के प्रधानमंत्री
अक्टूबर 2016 में भी गुयाना के प्रधानमंत्री मोसेज नागा मोट्टो भी प्यार की निशानी कहे जाने वाले ताज का दीदार पत्नी पत्नी करने आए थे। इस दौरान इन्होंने भी यहां पर यादों के तौर तस्वीरें क्लिक कराई थीं।
पोलैंड के प्रधानमंत्री
पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क और उनकी पत्नी मैलगोर्जता भी ताजमहल की खूबसूरती का दीदार कर चुकी हैं। ये 8 सितंबर, 2010 को आगरा आए थे।
बुल्गेरिया के प्रधानमंत्री
बुल्गेरिया के प्रधानमंत्री सर्गेई स्टेनिसेश भी आगरा में ऐतिहासिक ताजमहल घूम चुके हैं। इन्होंने 15 सितंबर, 2007 को इसका दीदार किया था।
मोरक्को के प्रधानमंत्री
मोरक्को के प्रधानमंत्री ड्रिस जेटेऊ भी ताजमहल की खूबसूरती की सुंदरता को निहार चुके हैं। पीएम ड्रिस जेटेऊ ने 8 दिसंबर, 2004 को आगरा में ताजमहल के सामने कुछ इस तरह से पोज दिए थे।
पोलैंड के प्रधानमंत्री
पोलैंड के प्रधानमंत्री लेसजेक मिलर भी भारत की इस खूबसूरत और प्रसिद्ध ताजमहल का दीदार कर चुके हैं। खास बात तो यह है इस खास मौके पर इनकी पत्नी पत्नी भी इनके साथ थीं। इन दोनों ने यहां पर 15 फरवरी, 2003 फोटोशूट भी कराया था।
फ्रांस के प्रधानमंत्री
आगरा में ऐतिहासिक ताजमहल के सामने फ्रांसीसी प्रधानमंत्री जीन-पियरे रफारीन भी यहां पर घूम चुके हैं। इन्होंने भी 8 फरवरी, 2003 को आगरा में ऐतिहासिक ताजमहल के सामने तस्वीरें भी क्लिक कराई थीं। खास बात तो यह थी इस खास मौके पर इनकी पत्नी एनी-मैरी भी साथ थीं।
नॉर्वे के प्रधानमंत्री
इस लिस्ट में नॉर्वे के प्रधानमंत्री जेन्स स्टॉलबेनबर्ग का नाम भी शामिल है। प्रधानमंत्री जेन्स स्टॉलबेनबर्ग अप्रैल 22, 2001 में आगरा में ऐतिहासिक ताज महल घूमे थे। इस दौरान उन्होंने अपनी पत्नी इग्रिड शूलेरुड के साथ शानदार पोज दिए थे।
तुर्की के प्रधानमंत्री
तुर्की के प्रधानमंत्री बुलेंट एसेविट और उनकी पत्नी रहसान भारत में आगरा का दीदार कर चुके हैं। इन्होंने भी विश्व धरोहर स्थल ताजमहल के सामने बैठ कर खूबसूरत तस्वीरें खिचवा चुके हैं।
सावधान! रेलवे स्टेशन पर सेल्फी ले रही लड़की ने ऐसे बनाया मुंह कि पड़ गए उसे थप्पड़
source reuters.com
National News inextlive from India News Desk