इजराइल में कुत्तों की बोरियत दूर करने के लिए एक नया चैनल लांच हुआ. इस चैनल की दीवानी बिल्लियां भी हो गई हैं. इजराइल में बिल्लयां घंटों टीवी सेट के सामने बैठकर इस टीवी चैनल का मजा ले रही हैं.

'डॉग टीवी' हुआ पॉपुलर

इजरायल में कुत्तों के लिए एक खास तौर पर शुरू किया गया चैनल अब वहां खासा  पॉपुलर हो गया है. वहां 'डॉग टीवी' कुत्तों को खूब दीवाना बना रहा है. वैसे 'डॉग टीवी' पिछले साल अमेरिका में शुरू किया गया था. तेल अवीव के 'डॉग बीच' र मौजूद कुत्तों के मालिक इसे लेकर खासे उत्साहित हैं. उन्हें अपने पालूत दोस्तों के इंटरटेनमेंट के लिए ये नया जरिया बहुत पसंद आ रहा है.

 

टीवी एंज्वाय करते हैं

इन्हीं में से एक हैं येरुसलेम के जेफ, वो अपने सुनहरे कुत्ते पाल्सी के बालों को थपथपाते हुए कहते हैं कि अमूमन जब मैं घर से निकल रहा होता था, रेडियो में उसके लिए कुछ म्यूजिक चला देता था. जब से डॉग टीवी शुरु हुआ, मुझे लगा कि ये उसके लिए बेहतर रहेगा. वो तो बकायदा बैठकर ये चैनल देखता है. इस टीवी चैनल को देखने में बिल्लयां भी पीछे नहीं हैं. जिन लोगों ने बिल्िलयां पाल रखी हैं वे इस टीवी पर यह चैनल चलाकर उन्हें घर में अकेला छोड़कर चले जाते हैं.

बिल्ली से आया आइडिया?

अपने ऑफिस में बैठे रॉन लेवी बताते हैं कि इस चैनल का आइडिया उन्हें अपनी पालतू बिल्ली चार्ली से आया. 'उसे घर पर कई घंटों के लिए अकेला छोड़ कर जाते हुए मुझे बहुत बुरा लगता था. मुझे लगा कि मुझे कुछ करना चाहिए. चूंकि टीवी सेट पहले से मौजूद था, तो सोचा, क्यों न इसका यूज कुत्तों या बिल्लियों के एंटरटेनमेंट के लिए किया जाए.

International News inextlive from World News Desk